छत्तीसगढ़ में एक दिन ""बैगलेस डे""" शनिवार को शासन के आदेशानुसार बस्ता नही लाना है और हर शनिवार बैगलेस विद्यालय में बच्चों को की कई गतिविधियों के माध्यम से उनका शारीरिक ,मानसिक ,मनोवैज्ञानिक रूपेण सम्पूर्ण विकास के लिए सह संज्ञानात्मक विषयो से जोड़ते हुए शिक्षकों को उनका विकास करना है।
शनिवार 16/ 2/22 को पूर्व बुनियादी प्राथमिक शाला शंकरनगर खम्हारडीह रायपुर विद्यालय में बैग लेस डे के दिन शिक्षिका कामिनी साहू ने बताया किबच्चो को प्रार्थना के बाद योगा,एक्सरसाइज ,करवाया उसके बाद कक्षाओं में राखी बनाओ ,पेंटिंग बनाओ, और टी एल एम बनाओ जैसी चुनौतियों को देकर उन्हें पूर्ण करने को कहा गया
बच्चों ने चुनौतियों को अच्छे से पार किया तभी अचानक औचिक निरीक्षण हेतु डाइट रायपुर के प्राचार्य महोदय श्री आर. के. वर्मा जी और व्याख्याता श्री साहू सर और टंडन सर के द्वारा सभी कक्षाओं में बारी बारी से बच्चो से प्रश्न उत्तर पूछे गए ।
वही पहली व दूसरी कक्षा के बच्चों के द्वारा कहानी, कविता वाचन सुनकर मंत्रमुग्ध हो गए और बच्चो की राखी पेंटिंग व टी .एल. एम को देखकर प्रसन्न हुए और बच्चो के द्वारा प्रश्नों का उत्तर हतोत्साहित होकर देबे से प्रभावित भी हुए एवम स्कूल के बच्चों की गतिविधियों की तारीफ की और बच्चो को उत्साहित देख कर बड़े ही खुश हुए औरबच्चो को हमेशा निरंतर सभी विधाओं में आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित भी किया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.