सीएन आई न्यूज सिवनी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
राष्ट्रीय मानवाधिकार आरटीआई जागरूकता संगठन भारत के राष्ट्रीय उप कार्यालय शास्त्री वार्ड सिवनी जिला सिवनी मध्य प्रदेश पर ग्राम पंचायत खेरी वर्तमान चुनाव होने पर मुलायम मतगणना किए जाने सौंपा गया ज्ञापन।
मध्य प्रदेश जिला सिवनी ग्राम पंचायत खैरी नागपुर रोड पुलिस थाना सिवनी जिला सिवनी मध्य प्रदेश श्री विनोद यादव पिता रामदयाल यादव सरपंच पद अभ्यार्थी ग्राम पंचायत खेड़ी जिला सिवनी मध्य प्रदेश द्वारा डॉ मनोज कुमार बात्री राष्ट्रीय महामंत्री एवं मध्य प्रदेश प्रभारी संरक्षक राष्ट्रीय मानवाधिकार आरटीआई जागरूक संगठन भारत को सौंपा गया ज्ञापन
वर्तमान वर्ष 2022 में हुए पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत खेरी के अंतर्गत ग्राम म२झोर के मतदान केंद्र क्रमांक 175, 176,177, मैं हुए मतदान की पुणे गणना बाबा राष्ट्रीय मानवाधिकार आरटीआई जागरूक संगठन भारत के उप कार्यालय सिवनी जिला सिवनी पर ग्राम पंचायत खेरी सिमरिया एवं म२झोर के लगभग 200 व्यक्तियों द्वारा हस्ताक्षर किए हुए ज्ञापन सौंपा गया
दिनांक 27 को इन ग्राम वासियों द्वारा श्रीमान तहसीलदार महोदय सिवनी निर्वाचन अधिकारी पंचायत चुनाव सिवनी को दिनांक 27/06/2022 को आवेदन दिया गया था
जिला कलेक्टर महोदय सिवनी कोदिनाँक 30/06/2022 को सुबह 12:00 बजे दोपहर को इन्होंने ज्ञापन दिया ज्ञापन दिया जिसमें प्रतिलिपि श्रीमान सांसद महोदय जी श्रीमान विधायक महोदय सिवनी एवं समस्त शासन प्रशासन को आवेदन दिया गया लेकिन इनका कहना यह है कि हमने दिनांक 27 को तहसीलदार महोदय को ज्ञापन आवेदन दिया था उन्होंने अभी तक किसी प्रकार कार्रवाई नहीं की इसलिए हमें संतुष्टि नहीं मिल पा रही है,।
इनका कहना है कि अगर पुणे मतगणना नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन ग्राम वासियों द्वारा किया जाएगा अतः में शासन प्रशासन के उच्च अधिकारियों से एवं निर्वाचन अधिकारियों से शासन प्रारूप के द्वारा अपील करता हूं कि विनोद यादव पिता रामदयाल यादव सरपंच पद अभ्यर्थी ग्राम पंचायत खैरी की सुनवाई जल्दी से जल्दी होना चाहिए जय हिंद जय भारत
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.