खैरागढ़. बारिश शुरू होते ही शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर आवाजाही बाधित हो रही है।
शहर के ईतवारी बाजार क्षेत्र में धरमपुरा मोड़ पर जल आवर्धन योजना के तहत डाले गए पाइपलाइन में लापरवाही के चलते हूए गडढों में भारी वाहनों के फंसने और लोगों को हो रही परेशानी को लेकर वार्ड पार्षद दीपक देवांगन ने गूरूवार को मटेरियल डलवाकर मरम्मत करवाई। यहां जल आवर्धन योजना के तहत सड़क काटकर पाइप लाइन डाल कर आनन फानन में लापरवाही पूर्वक इसकी मरम्मत कर दी गई थी। बारिश होने के बाद यहां पानी भरनें से रायपुर धमधा की ओर जाने वाले भारी वाहन लगातार फंस रहे थे। जिससे सड़क जाम होने के साथ आम लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था । बुधवार सुबह भी यहां भारी मालवाहक ट्रक के पहिए धंस गए। घंटो मशक्कत के बाद ट्रक को निकाला गया। इससे काफी देर तक यातायात बाधित होता रहा। इसकी शिकायत पर मौके पर पहुंचे वार्ड पार्षद एवं नपा सभापति दीपक देवांगन ने मौका मुआयना कर यहां डस्ट डलवाकर सड़क की मरम्मत करवाई। जिसके बाद गुरुवार से आवाजाही सुधर पाई। उक्त सड़क से रोजाना सैकड़ों भारी मालवाहक और यात्री वाहनों की आवाजाही होती है। पाइप लाइन डालने के बाद हुई लापरवाही के चलते यहां गड्ढे हो गए थे। बारिश का पानी भरने से गड्ढे बढ़ गए। पार्षद दीपक देवांगन ने बताया कि फिलहाल अस्थाई व्यवस्था बनाई गई है। बारिश के बाद इसकी स्थाई मरम्मत कराई जाएगी।
*सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.