मुकेश साहू की रिपोर्ट
कसडोल/लवण:- आरोपी समारू पटेल पिता मुकुंदी पटेल उम्र 52 वर्ष साकिन करदा पुलिस चौकी लवन थाना कसडोल जिला बलौदाबाजार- भाटापारा छत्तीसगढ़
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आहता श्रीमती दरसिया बाई पटेल पति फेरू राम पटेल उम्र 65 वर्ष निवासी ग्राम करदा अपने घर बाहर चौरा में बैठी थी तभी लगभग 04.00 बजे शाम उसका देवर आरोपी समारू पटेल अपने घर बुलाया और शराब के नशे में अकारण उसे थप्पड़ मारा जब वह पूछने लगी की घर बुलाकर क्यों मार रहे हो तब उसका देवर उसके बाल को पकड़कर जान से मारने की नियत से एक पीले रंग की डिब्बे में रखा खरपतवार नाशक दवा को पिला दिया और घर अंदर चला गया आहता आरोपी के घर में रेंगान दरवाजा पास बैठी थी तभी गांव के एक व्यक्ति ने देख लिया और उसके घर वालों को जाकर सूचना दिया फिर उसका लड़का उसे आकर वहां से ले गया और तुरंत इलाज हेतु शासकीय अस्पताल भवन में भर्ती कराया सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा तत्काल अस्पताल पहुंचकर प्रार्थीया की रिपोर्ट पर धारा 307 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया हालात से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया एवं श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पितांबर पटेल तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बलोदा बाजार श्री सुभाष दास के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी हितेश जंघेल द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़िता व गवाहों से बारीकी से पूछताछ कर मामले की विवेचना किया गया एवं आरोपी समारू पटेल को पता तलाश कर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया एवं जहर की बोतल बरामद कर जप्त किया गया बाद आरोपी को गिफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया।
उक्त कार्यवाही में प्र.आरक्षक निरंजन सेन, आरक्षक कमलेश बर्मन, रंजित कुर्रे, राजेन्द्र साहू, सूरज बंजारे का विशेष योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.