राष्ट्रीय मंच पर जमकर दहाड़े जिलाध्यक्ष संतोष यदु केन्द्र राज्य सरकारो पर साधा निशाना
सी एन आई न्युज से मुकेश साहू की रिपोर्ट
शिवसेना छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार के नेतृत्व में देश की राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर में दो दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ को विशेष राज्य का दर्जा दिलाते हुए विशेष पैकेज देने जैसे प्रमुख माँगो को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया जिसको राष्ट्रीय सचिव व सांसद अनिल देसाई , एवं पुर्व केन्द्रिय मंत्री व सांसद अरविंद सावंत ने सभी माँगो को सही ठहराया । राष्ट्रीय मंच को प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार एवं प्रदेश पदाधिकारीयो के साथ शिवसेना बलौदाबाजार जिलाध्यक्ष संतोष यदु भी दहाड़े और सरकार से हिन्दुस्तान को हिन्दु राष्ट्र बनाने , देश में चल रहे स्लाईटर हाऊसो में गाय को काटना बंद कराए एक राज्य में गाय को माता कहने वाले नेता दुसरे राज्य के चुनावी घोषणा पत्र में गाय का ताजा माँस की घर पहुंच सेवा देने की बात करने वालो पर जमकर बरसे वहीं छत्तीसगढ़ राज्य को बने बाईस वर्ष बित गये आजतक विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिला पाने के लिए भाजपा , कांग्रेस दोनों पार्टीयो के छत्तीसगढ़ नेतृत्व को आड़े हाथो लिया । दो दिनों तक चले प्रदर्शन के पश्चात शिवसैनिको ने देश के प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर आंदोलन का समापन किया जिसमें बलौदाबाजार जिले के पदाधिकारी जिलाध्यक्ष संतोष यदु समेत जिला महासचिव ओमकार वर्मा , मुकेश साहु , जिला सचिव शिवचंद निर्मलकर , राजेश धृतलहरे , जिला उपाध्यक्ष गंगोत्री साहु , खिलेन्द्र सेन , रामप्यारी निषाद, डुपेश देवांगन , सीमा देवाँगन , विशाल महिलांगे , अशोक देवाँगन एवं शिवसैनिक शामिल हुए।।राष्ट्रीय मंच पर जमकर दहाड़े जिलाध्यक्ष संतोष यदु केन्द्र राज्य सरकारो पर साधा निशाना
शिवसेना छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार के नेतृत्व में देश की राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर में दो दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ को विशेष राज्य का दर्जा दिलाते हुए विशेष पैकेज देने जैसे प्रमुख माँगो को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया जिसको राष्ट्रीय सचिव व सांसद अनिल देसाई , एवं पुर्व केन्द्रिय मंत्री व सांसद अरविंद सावंत ने सभी माँगो को सही ठहराया । राष्ट्रीय मंच को प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार एवं प्रदेश पदाधिकारीयो के साथ शिवसेना बलौदाबाजार जिलाध्यक्ष संतोष यदु भी दहाड़े और सरकार से हिन्दुस्तान को हिन्दु राष्ट्र बनाने , देश में चल रहे स्लाईटर हाऊसो में गाय को काटना बंद कराए एक राज्य में गाय को माता कहने वाले नेता दुसरे राज्य के चुनावी घोषणा पत्र में गाय का ताजा माँस की घर पहुंच सेवा देने की बात करने वालो पर जमकर बरसे वहीं छत्तीसगढ़ राज्य को बने बाईस वर्ष बित गये आजतक विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिला पाने के लिए भाजपा , कांग्रेस दोनों पार्टीयो के छत्तीसगढ़ नेतृत्व को आड़े हाथो लिया । दो दिनों तक चले प्रदर्शन के पश्चात शिवसैनिको ने देश के प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर आंदोलन का समापन किया जिसमें बलौदाबाजार जिले के पदाधिकारी जिलाध्यक्ष संतोष यदु समेत जिला महासचिव ओमकार वर्मा , मुकेश साहु , जिला सचिव शिवचंद निर्मलकर , राजेश धृतलहरे , जिला उपाध्यक्ष गंगोत्री साहु , खिलेन्द्र सेन , रामप्यारी निषाद, डुपेश देवांगन , सीमा देवाँगन , विशाल महिलांगे , अशोक देवाँगन एवं शिवसैनिक शामिल हुए।।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.