भारतीय बौद्ध महासभा ने जाति प्रमाण पत्र की समस्या को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
राजनांदगांव। छतीसगढ़ में बड़े समय से महार जाति को अपने जाति प्रमाण पत्र बनवाने में परेशानी आ रही है । जिसके कारण बच्चो का स्कूल प्रवेश के साथ बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शासन जाति प्रमाण पत्र के सरलीकरण की बात तो करता है पर अधिकारी वर्षो से जाति प्रमाण पत्र के आवेदनों को लटका कर रखते है। भारतीय बौद्ध महासभा के प्रदेश अध्यक्ष बी एस जागृत के नेतृत्व में समाज के पदाधिकारी द्वारा कलेक्टर को मिलकर समस्या से अवगत कराया और ज्ञापन सौंपा गया। कलेक्टर ने जल्द ही जाति की समस्या का निवारण करने की आश्वासन दिया। जागृत ने बताया कि छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले में जाति प्रमाण पत्र के हज़ारों आवेदन लंबित पड़े है। इस कारण महार समाज को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस अवसर पर भारतीय बौद्ध महासभा के जिलाध्यक्ष रामेश्वर रामटेके ,खैरागढ़ अध्यक्ष उत्तम बागड़े,मानिकचंद घोडेसवार, कमलेश मेश्राम,लक्ष्मण भीमटे, अशोक बागड़े,केशव गोंडाने, नरेंद्र पंचभावे, नागेश बोरकर,राजेन्द्र रंगारी,युगलकिशोर सोनटके,अमृता कांडे, मनसाराम सिमकर, और जिला पंचायत सदस्य राजेश श्यामकर उपस्थित थे।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.