ठाकुरदिया कला में बाल संसद का गठन
पिथौरा- शासकीय पूर्व माध्यमिक ठाकुरदिया कला संकुल केंद्र कौहाकुड़ा में 19 जुलाई को बाल संसद का गठन किया गया। जिसमें कुमारी सानिया दीवान 8 वीं को प्रधानमंत्री ,उत्तम यादव 8 वीं उप प्रधानमंत्री,पुष्पराज ठाकुर 8वीं जल व स्वच्छता मंत्री,कुमारी मधु ध्रुव 7 वीं क्रीड़ा मंत्री,ओमसिंह ठाकुर 8वीं अनुशासन मंत्री, कुमारी खुशबू दीवान 8 वीं खाद्य मंत्री,गुमान चौहान 7 वीं शिक्षा व संस्कृति मंत्री,कुमारी जीयारानी दीवान 8 वीं स्वास्थ्य मंत्री,कुमारी नागेश्वरी ध्रुव 8 वीं पर्यावरण,वृक्षारोपण मंत्री,कुमारी मोनिका ध्रुव 8 वीं विज्ञान एवं पुस्तकालय मंत्री के रूप में मनोनीत किया गया। इन सभी शालेय पदाधिकारियों को प्रधानपाठक छबिराम पटेल व शिक्षक मोहितराम पटेल,मुकेशकुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में उन्हें शपथ दिलाई गई ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.