आत्मानंद स्कूल साल्हेवारा में इंग्लिश मिडियम पहली कक्षा में 70 बच्चे पात्र पाये गये लाटरी पद्धति से होगी चयन ।
सी एन आई न्यूज साल्हेवारा से चन्द्रभूषण यदु की रिपोर्ट।
साल्हेवारा - छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल की सरकार ने वनांचल खैरागढ़ विधायक उपचुनाव घोषणा पत्र को अमल में लाते हुये इसी सत्र से आत्मानंद स्कूल साल्हेवारा में पहली से लेकर आठवी तक सभी क्लासों में 50 बच्चों को प्रवेश के लिये आनलाइन आवेदन इंग्लिश मिडियम के लिये करवाया गया है
जिसमें पहली कक्षा में प्रवेश के लिये साढ़े पांच से लेकर छ: साल तक के बच्चों हिंदी या इंगलिश में पात्रता दी गई है ।पहली क्लास में 175 बच्चों ने आनलाइन फार्म जमा किये थे ।लेकिन 105 बच्चे अपात्र पाये गये एवं 70 बच्चें पात्र है ।जिसमें से 50 बच्चों को प्रवेश लेना है अधिक बच्चे होने पर एस डी एम महोदय की उपस्थिति में लाटरी पद्धति से चयन प्रक्रिया होगी ।
वही दुसरी में 27 बच्चे तीसरी 25 चौथी में 30 पांचवी 32 छठवी में 25 सातवी में 18 आठवी में 12 बच्चे ही पात्र पाये गये है सबसे ज्यादा पहली क्लास में ही 50 बच्चों की पुर्ति हो पायेगी बाकी सभी क्लासों में रिक्त सीट खाली ही रह जायेगी ऐसे में दुसरी एवं तीसरी में हिंदी मिडियम को भी पात्र मानते हुये गरीब बच्चों का एडमिशन कराई जावे ।
कुछ बच्चों की उम्र पहली क्लास में भी एक या दो माह के लिये वंचित हो रहे है उनके ऊपर भी विचार करते हुये मार्कशीट के आधार पर प्राथमिकता दी जानी चाहिये ।
आत्मानंद स्कूल साल्हेवारा के प्रभारी प्राचार्य श्री बहादुर सिंह खुसरो ने बताया की 20जुलाई तक पालको से दावा आपत्ती मंगाया गया था जिसमें एक दो ही दावा आपत्ति आये है ।आगे एक दो दिनों में पहली कक्षा की लाटरी पद्धति से एस डी एम महोदय के उपस्थिति में चयन कर बच्चों को प्रवेश दिलाई जायेगी जिन क्लासों में कम बच्चे है उनके लिये उच्चाधिकारीयों शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा अधिकारी एवं शासन के मार्गदर्शन में उचित निर्णय का पालन किया जायेगा ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.