पुलिस नहीं कर रही मामला दर्ज, त्रस्त होकर आज आमरण अनशन पर बैठेगी पीड़िता
सी एन आई न्यूज सिवनी म.प्र.से छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
July 19, 2022
सिवनी। बरघाट स्थित एक मैरिज लॉन में मूंडापर के निवासी द्वारा लॉन में जबरन जेसीबी मशीन द्वारा तोड़फोड़ किए जाने का मामला सामने आया है।
पीड़िता न्याय नहीं मिलने पर बुधवार 20 जुलाई को कचहरी चौक स्थान पर आमरण अनशन भूख हड़ताल पर बैठने की बात कही है।
इस मामले में पीड़ित प्रियंका उइके पिता दुअन्नी लाल उइके निवासी बालाजी नगर शास्त्री वार्ड बारापत्थर सिवनी में शिकायत ने पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत देते हुए बताया कि 3 जून 2022 की रात्रि को मैरिज लॉन बरघाट में मुड़ापार बरघाट निवासी तरुण कुमार अड़माचे व उनके अन्य साथियों द्वारा जबरन जेसीबी मशीन द्वारा लॉन में तोड़फोड़ की गई। इस तोड़फोड़ से लॉन में रखे अति महत्वपूर्ण कीमती सामान चोरी भी कर लिए गए। इस मामले में पीड़िता ने बताया कि इस घटना की शिकायत में जून माह में ही बरघाट थाना शिकायत करने पहुंची थी लेकिन वहां आचार संहिता की बात बताते हुए शिकायत दर्ज नहीं की गई। जिसके चलते पीड़ित ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक के समक्ष अपनी शिकायत रखी और उन्होंने शिकायत में बताया कि इस मामले में कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही है। शासन द्वारा उक्त घटना का नजरअंदाज किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि लॉन पर केनरा बैंक शाखा सिवनी का लगभग 40 लाख रुपए का लोन आदिवासी वित्त विभाग सिवनी से प्राप्त किया था। जिसकी ऋण अदायगी करने में पीड़ित असमर्थ है। पीड़ित का कहना है कि इस मामले में गंभीरता से विचार किया जाए। साथ ही अगर इस मामले में गंभीरता से शासन-प्रशासन काम नहीं करता है तो बुधवार 20 जुलाई से कचहरी चौक पर आमरण अनशन भूख हड़ताल पर बैठने मजबूर होना पड़ेगा। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। 20 जुलाई को आमरण अनशन भूख हड़ताल पर बैठने की अनुमति भी पीड़ित प्रियंका उईके ने शासन प्रशासन से मांगी है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.