कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है गौशाला बंजारी में यह वृक्ष से बीजा का,
,,,,,,,,
सी एन आई न्यूज सिवनी जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
सिवनी से मंडला रोड बंजारी ने सिवनी से मात्र 12 वा किलोमीटर पर फटली मे लगा बीजा का बहुत पुराना पेड इस समय बहुत ही खतरनाक हो गया है उसकी जड़े बहुत कमजोर हो गई है अन्दर पूरा का पूरा खोखलों हो गया है एव हल्की सी हवा चलने पर पूरा का पूरा वृक्ष हलता नजर आ २हा हैं,
वह पेड जोरो से हवा चलने पर अगर मेनरोड पर गिरता है तो आते जाते कोई भी वाहन या पैदल चलने वालो के ऊपर गिर सकता है साथ मे बिजली के तार सहित बिजली का पोल [ .खम्मा ] भी पेड़ के साथ गिर सकता जिससे एवं पेड की लम्बाई लगभग .25 फिट है अगर वृक्ष गिरा तो जन धन की हानि हो सकती तथा अगर वृक्ष उतर एंव दक्षिण दिशा मे गिरता है तो दोनो दिशाओं मे बने मकानो के साथ भी जन धन की हानि हो सकती हैं।
गाव के लोगो द्धारा डॉ मनोज कुमार बात्री राष्ट्रीय मानवाधिकार आरटीआई जागरूक संगठन भारत कार्यालय सिवनी को आवेदन रूप बताया गया है कि यह वृक्ष जिस दिशा में भी गिरे उसमें जनधन की हानि हो सकती है वृक्ष बहुत ज्यादा कमजोर हो चुका है वह जड़ों के सहारे भी नहीं सिर्फ वृक्ष का. चमड़ा के सहारे खड़ा हुआ है पहले भी पूर्व सरपंच को इस वृक्ष की शिकायत की गई थी लेकिन सरपंच द्वारा स्पष्ट बोल दिया कि बिजली विभाग द्वारा या पीडब्ल्यूडी के द्वारा यह वृक्ष कट सकता है हमारे पंचायत द्वारा नहीं कर सकता अतः बिजली विभाग कार्यालय कान्हीबाड़ा एवं पीडब्ल्यूडी विभाग सिवनी जिला कलेक्टर महोदय एसडीएम महोदय सिवनी जिला सिवनी मध्य प्रदेश से यह समाचार पत्रों की सहायता से अपील की जाती है कि यह वृक्ष को पीडब्ल्यूडी विभाग या बिजली विभाग द्वारा कटवा कर अलग कर दिया जाए ऐसे वृक्षों मैं अक्सर बिजली अभी गिरती है उस समय भी जन धन की हानि हो सकती है।
अतः महोदय जी से राष्ट्रीय मानवाधिकार आरटीआई जागता संगठन द्वारा अपील की जाती है कि यह समाचार पत्र पर ध्यान देने की कृपा करें एवं वृक्ष को कटवाने की कृपा करें
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.