ब्यूरो चीफ मोहम्मद अजहर हनफी की रिर्पोट
भाटापारा:- नगरपालिका अध्यक्षा भाटापारा के 2.5 वर्षो के जनविरोधी कार्यकाल के विरूद्ध भाजपा पार्षद लामबंद हो गए है। भाजपा पार्षद दल द्वारा अध्यक्षा के खिलाफ सम्माननीय जिलाधीश महोदय को अविश्वास प्रस्ताव हेतु आवेदन प्रस्तुत कर दिया गया है ,आम जनता की मूलभूत समस्याओं को दरकिनार कर वर्तमान अध्यक्षा ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।।अविश्वास प्रस्ताव लाने के संदर्भ में प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से भाजपा पार्षद दल ने बताया है कि पूरी तरह निरंकुश हो चुकी नगरपालिका में सफाई व्यवस्था नियंत्रण के बाहर है,छोटे बड़े नालो का पानी सड़को में बह रहा है,लगभग 25 वार्डो में लाइट व्यवस्था पूरी तरह ठप्प हो गयी है,शपथ ग्रहण में मंत्री जी की 5 करोड़ की घोषणा को अध्यक्षा 2.5 साल में पूरा नही करा पा रही,वर्तमान पालिका प्रशासन की कार्यप्रणाली से आम जन के साथ चुने हुए पार्षदो में भी नाराजगी है 6 माह में एक बार पालिका आने वाली अध्यक्षा को नगर की समस्याओं से कोई लेना देना नही हैं,अध्यक्षा को अपनी पार्टी के पार्षदों पर ही भरोसा नही है, वर्तमान पालिका में चुने हुए जनप्रतिनिधियों के स्थान पर बाहरी लोगों के हस्तक्षेप से पालिका की व्यवस्था बिगड़ चुकी है चहुमुखी अव्यवस्था को देखते हुए नगरपालिका अधिनियम 1961(यथा संशोधित) की धारा 43 (क) के अधीन भाजपा पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाने का सर्वसम्मत निर्णय लिया है ।।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.