शिवतराई गौठान में होगी गोमूत्र की खरीदी, हरेली के दिन होगा शुभारंभ
बिलासपुर से इमरान खान की रिपोर्ट
बिलासपुर (कंचनपुर)-----छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना अंतर्गत संचालित गोठानों में अब गोमुत्र की खरीदी की जाएगी. इसके लिए प्रथम चरण में बिलासपुर जिले के 2 गौठान का चयन किया गया हैं जिसमें कोटा ब्लॉक के एक गौठान को शामिल किया गया हैं.जहां हरेली के दिन से गोमुत्र की खरीदी का शुभारंभ किया जाएगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विशेष पहल पर छत्तीसगढ़ के गौठानों में 28 जुलाई को हरेली तिहार से गौमुत्र की खरीदी की शुरूआत होगी. प्रथम चरण में कोटा ब्लॉक के शिवतराई गौठान में गौमूत्र की खरीद की जायेगी l कलेक्टर के द्वारा गौठान में गौमुत्र खरीदी के लिए आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए हैं. उन्होंने गौमूत्र बेचने के लिए पशुपालक ,किसानों को प्रोत्साहित करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए गये हैं 28 जुलाई को हरेली पर्व के दिन से शिवतराई गौठान में गोमुत्र खरीदी शुरू की जाएगी l
चार रुपये पति लीटर में की जाएगी खरीदी
जनपद पंचायत कोटा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरिओम द्विवेदी ने बताया कि शासन द्वारा राज्य में गोमुत्र खरीदी के लिए चार रुपये प्रति लीटर की राशि प्रस्तावित की गई है समूह की महिलाओं के द्वारा गौमुत्र खरीदी के कार्य का संचालन कर गौमुत्र की उपयोगिता को बढ़ावा दिए जाने कारगर प्रयास सुनिश्चित होगा l
गौमूत्र से कीटनाशक व अन्य उत्पाद समान बनेगा
गौमुत्र की खरीदी महिला स्व-सहायता समूह की मदद से जीवामृत एवं कीट नियंत्रक उत्पाद तैयार किए जाएंगे.चयनित समूहों को पशु चिकित्सा विभाग एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के सहयोग से विधिवत प्रशिक्षण भी दिया जा चूका हैं . गोमुत्र से बनने वाले उत्पाद के मूल्य का निर्धारण करने की व्यवस्था शासन की ओर से जिले पर छोड़ दिया गया है. बाद में उनके मूल्य निर्धारित किए जाएंगे.
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.