नव निर्माण सड़क चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट, उद्घाटन से पहले हुआ जर्जर
डोंगरगांव से बरगांव पहुँच मार्ग पर 3 करोड़ 90 लाख से बनी नव निर्मित सड़क एवं पुल जिसकी कुल लंबाई 4.68 मीटर है ,उद्घाटन के पहले ही जर्जर हो चुकी हैं। लोक निर्माण विभाग एवं जल संसाधन विभाग द्वारा नव निर्माण सड़क भ्रस्टाचार की भेंट चढ़ा। ऐसे ही भारत में लोकनिर्माण विभाग को भ्रष्टाचार का विभाग नही कहा जाता। यह कहावत एक बार फिर साबित हो गयी जब डोंगरगांव से बरगांव पहुँच मार्ग की नवनिर्माण सड़क में उद्घाटन से पहले ही बड़ी दरार आ गयी जिसने प्रशासन की पोल खोल कर रख दी। सड़क के बीचों बीच आयी दरार से वाहनों की दुर्घटना ग्रस्त होने की प्रबल संभानये है। जिम्मेदार अधिकारी एवं इंजीनियर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं। जवाब पूछने पर मीडिया को गोल मटोल जवाब दे रहे हैं।
भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष प्रवेश ठाकुर ने भूपेश सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार में भ्रष्टाचार अपने चरम सीमा पर है। साथ ही विपक्ष द्वारा जल्द ही उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गयी है।
इस सम्बंध में डोंगरगांव के जनपद अध्यक्ष टिकेश साहू से जवाब तलब किया गया।जनपद अध्यक्ष साहू जी ने सड़क का निरीक्षण पश्चात दोषी अधिकारि और ठेकेदार पर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.