लाटमेटा में मनाया गया बुस्टर डोज टीकाकरण त्यौहार।
डोंगरगांव।
समीपवर्ती ग्राम लाटमेटा(नवाटोला)ग्राम पंचायत घुपसाल कु, विकास खंड छुरिया, जिला राजनांदगांव, में आज दिनांक20जुलाई दिन बुधवार2022को, सम्पूर्ण ग्रामीणों ने बुस्टर डोज टीकाकरण त्यौहार मान कर, 18वर्ष से59वर्ष के महिला, पुरुषों, ने बुस्टर डोज टीका करण करवाया।पूर्व में भी ग्राम लाटमेटा में ,जगरूकता का परिचय देते हुए,
10जुलाई2021को, प्रथम डोज टीकाकरण का पूरे देश में सबसे पहले शिविर लगा कर, पूरे ग्रामीणों ने ,त्यौहार मान कर टीका करण कराया था।दूसरे डोज के लिए भी पूरी लाटमेटा नवाटोला ने आगे बढ़ कर, बढ़ चढ़ कर पूरे गाँव को शतप्रतिशत टीका करण युक्त ग्राम बनाया था।उसी प्रकार आज भी पूरे ग्रामीणों ने त्यौहार मान कर बुस्टर डोज टीका करण करवाया।आज, प्राथमिक शाला भवन लाटमेटा में, छुरिया के बी पी एम, श्री रोशन नांदेश्वर, सहायक विस्तार अधिकारी, केशवरी देवांगन मेडम, श्री खान सर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, कुमर्दा,।के सहयोग व मार्गदर्शन में, बुस्टर डोज टीका करण कराया।आज के टीका करण में,जिवराखन साहू, सुपरवाइजर, श्री हुमन लाल कंवर, आर एच ओ, श्री रति राम साहू आर एच ओ, श्री बीरबल धावड़े आर एच ओ, श्रीमती लता देवांगन आर एच ओ, श्री आकाश शर्मा कम्प्यूटर आपरेटर, श्री तामेश्वर सिन्हा कम्प्यूटर आपरेटर, श्री चेतन कैवर्त एल टी, ने सुबह10,30बजे से शाम5बजे तक, लगातार सेवा देते हुए, आज285,महिला व पुरुषों का टीकाकरण किया।कोविशील्ड के149व कोवैक्सिन के136,डोजकुल285लोगों को लगाया गया। शायद छत्तीसगढ़ प्रदेश नहीं वरण पूरे ,भारत देश में ग्राम लाटमेटा नवाटोला ऐसा पहला ग्राम होगा जहां के ग्रामीणों ने टीका करण के प्रथम, द्वितीय, व बुस्टर डोज के लिए टीका करण त्यौहार मान कर शत प्रतिशत टीका लगाया होगा।
ग्राम लाटमेटा के बड़े बुजुर्गों ने भी जगरूकता दिखाते हुए पूर्व में60वर्षों से अधिक उम्र के लगभग शतप्रतिशत बुस्टर डोज टीका करण करा चुके हैं।
पूरे देश में उदाहरण पेश करते हुए लाटमेटा के ग्रामीणों में, ग्राम प्रमुख श्री रूपनारायण शुक्ला, पूर्व जनपद सदस्य श्री नरेश शुक्ला, पंच कामता साहू, मोहन गोर्रा, समीर शुक्ला, श्रीमती सीमा शुक्ला, श्रीमती कौशिल्या यादव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती मधुरानी शुक्ला, श्रीमती द्रोपदी ठाकुर, मितानिन लक्ष्मी बाई निषाद, शिक्षक श्री राम पटेल, श्रीमती यामनी साहू, श्री नेताम सर, का योगदान अति महत्वपूर्ण है।
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.