कलेक्टोरेट में आवेदकों के लिए हेल्प डेस्क एवं धात्री माताओ के लिए किलकारी कक्ष की होगी स्थापना
जिला ब्यूरो चीफ मोहम्मद अज़हर हनफी
बलौदाबाजार,8 जुलाई 2022:- कलेक्टर रजत बंसल ने आज संयुक्त जिला कार्यालय में राजस्व संबंधित विभिन्न शाखाओं के कामकाज की विस्तृत समीक्षा की है। श्री बंसल ने कलेक्टोरेट में आवेदकों के लिए हेल्प डेस्क एवं धात्री माताओ के लिए किलकारी कक्ष आरक्षित कर उसे सुविधापूर्ण बनाने के निर्देश सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को दिए है। हेल्प डेस्क के माध्यम से कलेक्टोरेट में आने वाले लोगो को विभिन्न कार्यालयों की जानकारी एवं वे आवेदक जो आवेदन नही लिख पाते है उनकी मदद हेल्प डेस्क से की जाएगी। हेल्प डेस्क में बैठा कर्मचारी उस व्यक्ति के लिए आवेदन भी लिखेगा। उसी तरह कार्यालयों में कार्यरत एवं कलेक्टोरेट में आने वाले धात्री माताओ के लिए किलकारी कक्ष बनाई जाएगी।

जहां पर पीने का पानी, फ्रिज,इंडक्शन, हीटर, खेल कूद का समान,छोटा घिसल पट्टी की सुविधा उपलब्ध होगी। आज श्री बंसल ने अपने कामकाज की समीक्षा अपने ही कोर्ट में लंबित प्रकरणों से की। इसके साथ ही उन्होंने नागरिकता, कोविड 19 मुआवजा, आरबीसी 6-4, लाइसेंस, नजूल, हथियार लाइसेंस, रिकार्ड रूम में कॉम्पेक्टर की व्यवस्था, अन्य उपकरणों की जानकारी,कर्मचारियों की पदोन्नति सहित कलेक्टोरेट की साफ-सफाई के बारे में विस्तृत समीक्षा किए है। साथ ही साफ-सफाई के लिए अलग से सँयुक्त कलेक्टर मिथलेश डोण्डे एवं डिप्टी कलेक्टर टी आर महेश्वरी को अलग से जिम्मेदारी दे गयी है। इस दौरान अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता, सँयुक्त कलेक्टर मिथलेश डोण्डे, अनुपम तिवारी, डिप्टी कलेक्टर टी आर महेश्वरी सहित समस्त शाखा के प्रभारी कर्मचारी गण उपस्थित थे।
सभी जिलों में संवाददाताओं की नियुक्ति की जा रही है
इच्छुक संपर्क करें - 7869203309
जिला बलौदाबाजार-भाटापारा से Central news India के लिए
जिला ब्यूरो मोहम्मद अज़हर हन्फ़ी
समाचार एवं विज्ञापन तथा Central News INDA से जुड़ने के लिए नीचे WhatsApp Logo पर click करें
WhatsApp group से जुड़ने के लिए नीचे logo click करें
👇👇👇👇
Central News INDIA
*अब Playstore पर भी उपलब्ध*
Install *Central NEWS India* App & provide ⭐⭐⭐⭐⭐ rating
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
हमें Facebook page पर follow & like करने के लिए logo पर click करें
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
.....
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.