भर्रीडाँड़ दानीकुंडी।जीपीएम जिले के मरवाही विकासखण्ड के बंशी ताल(दानीकुंडी) में अभी चार माह पहले एक लाख ब्यासी हजार रुपये की लागत से पंचायत के माध्यम से पन्द्रहवें आयोजन की राशी से नाली निर्माण किया गया था। निर्माण इतना अच्छा था कि पहले ही बारिश का पानी नहीं झेल पाया। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस कार्य में कितना भ्र्ष्टाचार किया गया होगा । नया जिला होने के वजह से यहां विकास की गंगा बह रही है लेकिन दूसरी ओर देखें तो जिम्मेदारों की अनदेखी से भ्र्ष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है ।
CNI BREAKING NEWS GPM/ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मामला बंशी ताल पंचायत का है यहां पन्द्रहवें वित्त आयोग की राशी से एक लाख ब्याशी हजार रुपये की लागत से नाली निर्माण का कार्य कन्या छात्रा वास से लेकर बर तलाब तक विगत चार माह पहले करवाया गया था जोकि पहले ही बारिश को नहीं झेलपाया पूरी तरह से ध्वस्त हो गया । यह पूरा कार्य जनपद स्तर का है कार्य एजेंसी ग्राम पंचायत थी यहां के ग्रमीणों का यह भी आरोप है कि जिस समय पर काम चल रहा था।तो यहां पर कोई भी जिम्मेदार अधिकारी नहीं आए थे जिसके कारण मनमानी तरीके से काम हुआ और नतीजा सबके सामने है।
पूर्व जनपद सदस्य भोला सिंह का कहना है कि मरवाही क्षेत्र के अधिकारी भ्र्ष्टाचार की सीमा को भी लाँघ चुके हैं इस पर लगाम लगाना अति आवश्यक है।
आर ई एस एसडीओ संजय जैसवाल का कहना है कि मेरे पास अभी तक कोई भी फाइल नहीं आया है मेरे जानकारी में नहीं है वहां की पूरी जानकारी इंजीनियर लौ डोंगरे जी दे सकते हैं ।
उप अभियंता लौ डोंगरे का कहना है कि इस नाली निर्माण के कार्य का मूल्यांकन सत्यापन नहीं हुआ है फिर से नय सिरे से निर्माण करवाया जायेगा।
बंशी ताल सरपंच का कहनाहै कि जहाँ पे नाली निर्माण किया गया था उसके नीचे दीमक लग गया था।
सूरज यादव
CENTRAL NEWS INDIA CHANNEL
जिला ब्यूरो/संवाददाता
गौरेला पेंड्रा मरवाही छ.ग.
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.