ब्यूरो चीफ मोहम्मद अज़हर हनफी
बलौदाबाजार,16 जुलाई 2022:- कलेक्टर रजत बंसल ने आज शाम ओपीडी के समय जिला हॉस्पिटल में पहुँचकर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए पूरे हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भर्ती हुए मरीजों से बातचीत कर उनका हाल चाल जाना।


भर्ती हुए मरीज ग्राम रसेड़ा निवासी सुनील दास की माँ से कलेक्टर ने पूछा कि कब से भर्ती हो एवं खाना मिलता है कि नही जिस पर उसकी मां ने जवाब देते हुए बताया कि अभी 2 दिनों से मेरा बेटा भर्ती है। उन्हें एनीमिया के चलते भर्ती कराना पड़ गया। हम लोगों को हॉस्पिटल में नियमित रूप से भोजनमिलता है। साथ ही समय समय मे डॉक्टर भी नियमित रूप से निरीक्षण करनें आते है। कलेक्टर ने इस दौरान ओपीडी, मेडिकल स्टोर,आपात कालीन वार्ड, मेल वार्ड, हमर लैब,ब्लड बैंक, आरटीपीसीआर लैब,एमसीएच सहित अन्य कक्षो का भी मुयाना किया। उन्होंने हॉस्पिटल में तैयार हो रहे डायलिसिस यूनिट का अवलोकन किया। कलेक्टर श्री बंसल ने यूनिट लगाने के कार्य को 2 हप्ते में पूर्ण करनें के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए है। ताकि जितना जल्दी हो सके जरूरत मंद मरीजों को इस मशीन का लाभ मिल सके। उन्होंने पब्लिक टायलेट में घुसकर सफाई का भी जायजा लिया। जिस पर उन्होंने और अधिक सुधार करनें के निर्देश सिविल सर्जन को दिए है। इसके साथ आने वाले दिनों में जीवन दीप समिति कार्यकारणी की बैठक शीघ्र करनें कहा है एवं बैठक को जिला हॉस्पिटल में ही करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर श्री बंसल ने इस पूरे निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था की प्रशंसा भी की है।
इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ राजेश अवस्थी,हॉस्पिटल प्रबंधक डॉ स्वाति यदु सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे।
जिला बलौदाबाजार-भाटापारा से Central news India के लिए
जिला ब्यूरो चीफ मोहम्मद अज़हर हन्फ़ी
सभी जिलों में संवाददाताओं की नियुक्ति की जा रही है
इच्छुक संपर्क करें - 7869203309
समाचार एवं विज्ञापन तथा Central News INDA से जुड़ने के लिए नीचे WhatsApp Logo पर click करें
WhatsApp group से जुड़ने के लिए नीचे logo click करें
👇👇👇👇
Central News INDIA
*अब Playstore पर भी उपलब्ध*
Install *Central NEWS India* App & provide ⭐⭐⭐⭐⭐ rating
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
हमें Facebook page पर follow & like करने के लिए logo पर click करें
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
.....
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.