कसडोल:- कोलिहा जुड़ा बरदा पैजनी डोटोपार बिटकुली कोहरौद धनगांव सुंढेला सहित पूरे अंचल में छत्तीसगढ़ की पहली त्यौहार हरेली त्यौहार के अवसर पर कृषि उपकरणों की पूजा कर हरेली त्यौहार धूम धाम से मनाया गया। खेती में उपयोग होने वाले सभी कृषि उपकरणों जैसे नांगर हंसिया कुल्हाड़ी फावड़ा कुदाली आदि के साथ साथ आधुनिक समय में कृषि कार्य हेतु प्रयुक्त किए जाने वाले उपकरणों की भी पूजा की गई। हरेली त्यौहार को लेकर सुबह से ही कृषक समस्त उपकरणों की साफ सफाई में जुटे रहे। वहीं पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा भी गौठानो में पहुंचकर गौ माता की पूजा अर्चना करने के साथ-साथ वृक्षारोपण के अलावा गोबर खरीदी कर गौठानो में हरेली त्यौहार मनाया गया।

इसी कड़ी में ग्राम पंचायत कोहरौद के गौठान में सरपंच कांति श्रीराम रजक के द्वारा अपने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ पहुंचकर नागर बैल की पूजा अर्चना करने के बाद 2 क्विंटल गोबर की खरीदी की गई। इस दौरान उपसरपंच सत्यनारायण घृतलहरे गौठान समिति अध्यक्ष चैतराम साहू पंच बाल्मीकि साहू मनोज मारकंडे संजय कोसले रतिराम वर्मा ईश्वर पटेल बीरबल यादव कोमल खांडे कमल यादव बच्चे कुर्रे सोनचंद राजेश सुरेश रामनारायण लक्ष्मण पुरैना लक्ष्मीकांत पुरैना सोमनाथ कोसले तलेश्वरी साहू बिना साहू राधिका साहू ललिता फेकर कचरा बाई सहित ग्रामवासी उपस्थित थे। इसी तरह ग्राम पंचायत धनगांव के गौठान में लवन तहसीलदार चित्रलेखा चंद्रवंशी द्वारा पहुंचकर गौ माता की विधिवत पूजा कर वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर सरपंच तुलसी मनहरे उपसरपंच सुहागा बाई नेताम गौठान समिति अध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी पंच गणेश्वर चौधरी दिलीप कुमार विजय कुमार इंदिरा मनहरे सुनीता चेलक फुलेश्वरी ध्रुव रेखा यादव गीताराम ध्रुव हेम बाई बंजारे महिला समूह अध्यक्ष पदमा नायक धनेश्वरी घृतलहरे उर्मिला नेताम पार्वती रजक नवमी बाई मनहरे सती बाई सोनवानी बृज बाई सोनवानी हरेलिया बाई सुलोचनी बाई पार्वती यादव शाम बाई यादव प्रमुख रूप से उपस्थित थे।।।
जिला बलौदाबाजार-भाटापारा से Central news India के लिए
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.