Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Thursday, July 7, 2022

CG सेट व सहायक प्राध्यापक परीक्षा प्रतिवर्ष आयोजित कराने ज्ञापन सौंपा...

 CG सेट व सहायक प्राध्यापक परीक्षा प्रतिवर्ष आयोजित कराने ज्ञापन सौंपा...




रतनपुर से ताहिर अली की रिपोट


उच्च शिक्षा में अपना भविष्य बनाने हेतु आज विद्यार्थियों के एक समूह ने उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल को ज्ञापन सौंपा। विद्यार्थियों की प्रमुख मांग है कि CG सेट की परीक्षा और सहायक प्राध्यापक परीक्षा प्रतिवर्ष आयोजित कराया जाए।जिस प्रकार सामान्य PSC प्रतिवर्ष आयोजित होता है उसी भांति व्यापम और psc में इन दोनों परीक्षाओं का भी निश्चित समयसारणी बनाकर परीक्षा सम्पन्न कराया जाए, ताकि उम्र रहते उच्च शिक्षित बेरोजगारों को पात्रतानुसार नौकरी मिल सके।


यह छत्तीसगढ़ के लाखो उच्च शिक्षित विद्यार्थियो की मांग है।वर्तमान में बहुत से कॉलेज है जहां शिक्षको  का अभाव है ,जिससे छत्तीसगढ़ की शिक्षा प्रभावित हो रही है और उच्च शिक्षित युवा बेरोजगार घूम रहे है, यदि प्रतिवर्ष सहायक प्राध्यापक की परीक्षा आयोजित होंगे तो दोनो समस्या एक साथ हल हो जाएगा।ज्ञापन सौंपने के लिए होरी लाल यादव,दीपक कश्यप,वेणु साहू,संजय यादव, टोनेश्वर साहू,जितेंद्र महोबिया,मोनार्क् सिंह ठाकुर,सूरज अग्रवाल,दीपराज साहू,मीरा गुप्ता,धनेश्वरी साहू, खिलेश्वरी,टेमिन निषाद,विनय रात्रे,राजकुमार,नमो जैन, शुभम देवांदन, शुभम साहू,त्रिभुवन् दास,भावेश चन्द्राकर सुधीर भोई आदि उपास्थि थे।ज्ञापन सौंपकर उपरोक्त विषय मे माननीय उच्च शिक्षा मंत्री से विस्तृत चर्चा किया गया।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad