GPM जिले के खूबसूर्ति को लेकर मरवाही विधायक डॉ.के.के.ध्रुव के द्वारा पेंड्रा समीप स्थित इंद्रागांधी गार्डन में वृक्षा रोपणकर वन महोत्सव मनाया गया।
—जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही से सूरज यादव कि खास रिपोर्ट
CNI NEWS जीपीएम / GPM जिले के खूबसूर्ति को लेकर मरवाही विधायक डॉ.के.के.ध्रुव के द्वारा पेंड्रा समीप स्थित इंद्रागांधी गार्डन में वृक्षा रोपणकर वन महोत्सव मनाया गया।
मरवाही विधायक डॉ.के.के. ध्रुव ने कहा कि वन हैं,तो जीवन हैं।मरवाही विधायक का कहना हैं,कि अगर वन ना हो तो जीवन बेकार हैं।
इसलिए हर इंसान को अपनी इंसानियत को ध्यान में रखते हुए वृक्षा रोपण करना चाहिए। जिससे हमारे आस पास की जलवायु प्रदूषित ना हो।
उन्होंने कहा कि आदरणीय मुख्य्मंत्री श्री भूपेश बघेल एवं वनमंत्री माननीय मो.अकबर,GPM DFO के द्वारा जो पौधा तुहर द्वार योजना का शुभारम्भ किया गया हैं। तो निश्चित ही हम इस योजना पौधा तुहर द्वार को हर ग्राम और हर घर तक ज़रूर पहुंचाएंगे। और जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही को एक समृद्ध वनमण्डल और हराभरा बनायेंगे जिससे हमारी जल वायु और वातावरण भी प्रदूषित ना हो, और वर्षा भी जल्दी हो।
सूरज यादव
CENTRAL NEWS INDIA CHANNEL
जिला ब्यूरो/संवाददाता
गौरेला पेंड्रा मरवाही छ.ग.
9617435197
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.