सी एन आई न्युज से मुकेश साहू की रिपोर्ट
जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार झा द्वारा अपराधों पर रोकथाम करने के कड़े निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिया गया है जिसके परिपालन में थाना प्रभारी विंटन साहू के नेतृत्व में थाना बिलाईगढ़ के अपराध क्र. 205/22 धारा – 379,34 भादवि के 02 आरोपीयो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया
*नाम आरोपी*
01. गोविंद साहू पिता रामेश्वर साहू उम्र 20 साल
02. दीपक पिता उधो साहू उम्र 18 साल 6 माह दोनों साकीनान ग्राम पवनी थाना बिलाईगढ़
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है प्रार्थी देवकर्ण दास महंत पिता पिता नारायण दास महंत का रिपोर्ट दर्ज कराया रात्रि लगभग 08.30 बजे करीब अज्ञात चोर सरीया तीन बंडल, मोबाइल, सेनटरिग चैनल जुमला कीमती ₹18,000 को चोरी कर ले गया की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना पर चोरी गई सरिया की पहचान कर आरोपी गोविंद के घर बाड़ी में रखे सरिया की मिलान कर जप्ती कार्यवाही किया गया। आरोपी गोविंद साहू एवं दीपक का मेमोरेंडम कथन लेकर दोनों आरोपियों को अपराध सदर में विधिवत.. गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
*उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक विंटन साहू सउनि नरेंद्र मनहर , आर, मिथिलेश राय, जगदीश खुटे अनिल कपूर का विशेष योगदन रहा ।*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.