*सी एन आई न्युज से मुकेश साहू की रिपोर्ट*
*कसडोल :-* आरोपियों से ₹2400 किया गया जप्त को श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार झा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पितांबर पटेल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मुख्यालय बलौदाबाजार श्री अभिषेक सिंह के मार्गदर्शन में थाना गिधौरी पुलिस द्वारा रूपए पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियो से ₹ 2400 जप्त कर धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।
आरोपी--01. राजदीप साहू पिता दामोदर प्रसाद साहू उम्र 25 साल साकिन अमलीडीह थाना गिधौरी-टुण्डरा
02. अरुण कुमार साहू पिता राम प्रसाद साहू उम्र 29 साल साकिन टुंड्रा वार्ड नंबर 1 थाना गिधौरी-टुण्डरा
03. सीताराम पिता राम जी धीवर उम्र 60 साल साकिन वार्ड नंबर 1 थाना गिधौरी-टुण्डरा
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण साहू, सहायक उपनिरीक्षक ओम साहू, आरक्षक रामलाल, आमिर राय, राजेश नवरंगे, मिलन साहू, टिकेश्वर साहू का विशेष योगदान रहा।।।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.