भारतवर्ष की एकमात्र 100 वर्ष पुरानी तहसील में स्थाई रूप से फहराया जाए- राष्ट्रीय ध्वज
आजादी के रंग, न्याय के संग,
आइए मनाएं, आजादी के 75 वर्षों का उत्सव
तिरंगा फहराए जाने की सार्थक पहल को लेकर क्षेत्र के सभी लोग करें प्रयास
सी एन आई न्यूज सिवनी लखनादौन से जय प्रसाद सल्लाम की रिपोर्
लखनादौन:-
भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम का देश भर में भव्य आयोजन किया जा रहा है. तो वहीं मध्यप्रदेश में भी आजादी की 75वें अमृत महोत्सव पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम किए जा रहे हैं तो वहीं पूरे देश भर में हर घर तिरंगा अभियान के माध्यम से अभियान चलाकर हर घरों में तिरंगा फहराने की अपील की जा रही है।जिसका उद्देश्य इस अभियान से नागरिकों के दिलों में देशभक्ति की भावना पैदा करने के साथ ही राष्ट्रीय ध्वज के प्रति जागरूकता बढ़ाने का काम भी करेगा. हर भारतवासी को अपने घर में तिरंगा फहराने के लिए अधिक से अधिक प्रोत्साहित करना इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है।
जिसके लिए सरकार कई करोड़ों रुपए खर्च भी कर रही हैं।
*अब बात लखनादौन की*
लखनकुंवर की नगरी लखनादौन को तहसील होने का दर्जा सन 1914 में प्राप्त हुआ। जो वर्ष 2022 की स्तिथि में भारतवर्ष की एकमात्र ऐसी तहसील है जो 100 साल से अधिक पुरानी है जिसे आज दिनांक तक जिला का दर्जा प्राप्त नही हो पाया है। तो वही इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश भर के लोगों से हर घर तिरंगा फहराए जाने की अपील की गई है उसी कड़ी में लखनादौन क्षेत्र के प्रत्येक घरों में झंडा फहराए जाने को लेकर जागरूकता रैली के साथ लोगों से सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी राजनीतिक पदाधिकारी सामाजिक संगठन लगातार अपील कर रहे हैं। जिसका व्यापक असर बड़े रूप में देखने को भी मिलेगा जब पूरा नगर तिरंगामय नजर आएगा।
*सौ साल पुरानी एकमात्र तहसील में 100फीट ऊंचा लहराए तिरंगा*
आजादी के 75वें महोत्सव के अवसर पर देश की आन बान शान - तिरंगा झंडा स्थाई रूप से फहराए जाने को लेकर आवाज उठ रही है
जिसमे लखनादौन तहसील क्षेत्र के जागरूक युवा, समाजसेवी क्षेत्रीय लोगों का भारी समर्थन भी मिल रहा है। एवं आप सभी क्षेत्र के लोगों से राजनीतिक लोगों से सामाजिक संगठन के लोगों से एवं सभी नगरवासी सहित क्षेत्र के लोगों से अपील है कि इस आजादी के 75 में महोत्सव पर अपने नगर में एक सबसे ऊंचा झंडा फहराया जाने की कवायद जरूर करें एवं अपना सहयोग प्रदान करने का पूरा प्रयास करें।
*आग्रह व निवेदन*
सिवनी जिला प्रशासन सहित लखनादौन के स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारियों से विनम्र आग्रह निवेदन है कि आजादी के इस 75वें महोत्सव के अवसर पर लखनादौन नगर में एक इतिहास रचने का सार्थक प्रयास करें एवं नगर के तहसील परिसर में 100 फीट ऊंचा झंडा फहराए जाने को लेकर सफलतम कार्य कर भव्य रुप से आजादी का अमृत महोत्सव मनाएं।
एवं सभी राजनीतिक पार्टियों के वरिष्ठ नेता व सभी पदाधिकारी एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी तथा लखनादौन शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रों के जागरूक के युवाओं समाजसेवी व सभी वरिष्ठ जनों से निवेदन है कि इस सार्थक पहल पर अपना सहयोग प्रदान अवश्य करें।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.