उत्कृष्ट विद्यालय का लेखापाल 20 हजार रिश्वत लेते धराया, लोकायुक्त की कार्यवाही
सी एन आई न्यूज सिवनी से छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्
सिवनी 8 अगस्त 2022 - शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय बरघाट के लेखापाल संतोष कुमार उईके को
लोकायुक्त ने 20000 की रिश्वत लेते पकड़ा है।आवेदक निरंजन सिंह बघेल पिता नन्हेलाल बघेल उम्र 62 वर्ष निवासी लोनिया जिला तहसील सिवनी की पेंशन प्रकरण तैयार करवाने एवं पीपीओ जारी करवाने के एवज में 25 हजार की मांग की गई थी। इसकी शिकायत पीड़ित ने लोकायुक्त को कि जिस पर पीड़ित की शिकायत पर जबलपुर लोकायुक्त ने सोमवार को 20 हजार की रिश्वत लेते उत्कृष्ट विद्यालय के लेखापाल संतोष कुमार उईके को 20000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ धर दबोचा। लोकायुक्त ट्रैप दल शामिल सदस्यों में निरीक्षक श्रीमती सुरेखा परमार, निरीक्षक कमल सिंह उइके, निरीक्षक भूपेंद्र दीवान व ट्रैप दल के अन्य सदस्य शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.