शासन-प्रशासन की कार्यवाही के डंडे से बेखौफ सरपंच-सचिव ने फिर से निकाले-लाखों रुपए।
लिटिया-पंचायत के सरपंच-सचिव को प्रशासन-व प्रशासनिक-अधिकारियों का खौफ नही...जाँच के दौरान फिर निकाले लाखों रुपए जनदर्शन में हुई फिर से शिकायत।
15-जुलाई को जांच अधिकारी जांच करने लिटिया पंचायत पहुचे थे...जाँच के दौरान जांच-अधिकारियों ने माना था बड़े पैमाने पर हुई वित्तीय अनियमियता।
*जांच-अधिकारियों की जांच में हुआ खुलासा बड़े पैमाने पर हुई...वित्तीय-अनियमियता शासन-प्रशासन की कार्यवाही में सरपंच/सचिव हो सकते बर्खास्त।
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोट
कोटा...जनपद पंचायत के अंर्तगत आने वाले लिटिया-ग्राम पंचायत की सरपंच-सचिव पर 17-लाख से लेकर 20-लाख से ऊपर गबन-भ्रष्टाचार की शिकायत पंचायत के उपसरपंच-पंच सहित ग्रामीणों के द्वारा 28-जून-2022 को जिला-कलेक्टर के जनदर्शन में किया गया था, उपसरपंच-ग्राम पंचायत लिटिया के द्वारा अपने शिकायत में स्वच्छ-भारत-मिशन के तहत बनाए गए शौचालय में हितग्राहियों को मिलने वाले अंशदान की राशि 9.96000/₹ मूलभूत योजना 2021-22 के तहत बिना ग्राम पंचायत प्रस्ताव के 4.1624/₹ सामुदायिक भवन की मरम्मत पर 95.000/₹ गली-मरम्मत 2.13000/₹ जिला-विकास-निधि के तहत मोहंदी में सीसी-रोड़ निर्माण 180.000/₹ 15-वित्त-मद से विकास कार्यो हेतु लाखो रुपए की विभिन्न किश्तों को पंचायत के सरपंच-व-सचिव द्वारा बिना कार्य के फर्जी बिल प्रस्तुत कर गबन के आरोप सहित पीएफएमएस-मद से 2.20.000/₹ हैंडपंप मरम्मत प्राथमिक-शाला-मोहंदी मरम्मत के कार्य मे भी गबन के आरोप ग्राम-पंचायत के उपसरपंच-पंच सहित ग्रामीणों ने 10-बिंदुओं पर लिखित शिकायत के रूप में कई गई थी..जिला-कलेक्टर के आदेश के बाद 15-जुलाई को तीन-सदस्यीय जांच टीम लिटिया-ग्राम-पंचायत जांच में पहुँची थी..जांच टीम की ग्राम पंचायत की सरपंच/उपसरपंच-पंच सचिव सहित ग्रामीणों की उपस्थिति में जिले से पहुची जांच टीम ने संबंधित दस्तावेज-अभिलेख का किया परीक्षण-शुरू किया गया मीडिया की उपस्थिति में जांच टीम के मौके का निरीक्षण किया गया..जहा पर जांच टीम के द्वारा शिकायत में कही बातें लगभग अधिकतर सही पाई गई..मीडिया से बात करने के दौरान जांच टीम का नेतृत्व कर रहे "अशोक धिरहि" ने बताया कि मौके पर जाकर जांच टीम के द्वारा भु-अभिलेखो का परीक्षण-संबंधित दस्तावेज के अवलोकन/पश्चात अपनी रिपोर्ट जिला/कलेक्टर/जिला सीईओ को सौंपेगी।
*2-लाख 50-हजार रुपए फिर से निकाले कलेक्टर के जनदर्शन में हुई फिर से शिकायत:---*
पूर्व में वित्तीय-अनियमियता की जांच कर रहे जिला/पंचायत के जांच-अधिकारीयो ने अपनी जांच रिपोर्ट अभी जिला/कलेक्टर जिला/सीईओ को सौंपी ही थी की ग्राम/पंचायत लिटिया के सरपंच-सचिव की कारगुजारियों की शिकायत एक बार फिर से जिला/कलेक्टर के जनदर्शन में हो गई..02-लाख-50-हजार रुपए बिना प्रस्ताव के पूर्व में किए जा चुके कार्यो का जिनका की भुगतान किया जा चुका है..एक बार पुनः से उन्ही कार्यो के भुगतान के लिए पंचायत के सरपंच/सचिव के द्वारा लाखो रुपए पुनः से निकाले गए लिटिया/ग्राम/पंचायत के वर्तमान उपसरपंच/पंच सहित पंचायत के ग्रामीणों ने 02-अगस्त 2022 को जिला-कलेक्टर के समक्ष जनदर्शन में 07-बिंदुओं में शिकायतों का पुलिंदा सौंपा जिसमे की स्वच्छ/भारत मिशन में पहाड़ीराम कौशिक पिता/ चेतराम कौशिक के पूर्व में बने शौचालय को उनके पुत्र देवीलाल कौशिक पिता/बालूराम कौशिक के नाम रंग रोगन कर पुताई कराकर जियो टैग कर नए निर्माण दर्शाते हुए राशि भुगतान कराकर फर्जीवाड़ा किया गया 12-मॉड्यूल शौचालय ग्राम मोहंदी लिटिया बेड़ापाट में बनाया गया है..सरपंच/सचिव द्वारा उसका भौतिक मूल्यांकन करते हुए सार्वजनिक जांच कराए जाने की बात कही गई।
पंचों से मिली जानकारी के अनुसार बारिश के पहले मासिक बैठक में मुरुमीकरण हेतु प्रस्ताव रजिस्टर में अंकित कराया गया था..बिना मुरुमीकरण कराएं ही 15-वे वित्त से राशि दिनांक 22-जुलाई 2022 को 50.000/₹ 120.000/₹ भुगतान रनिंग वाटर कार्य पंचायत भवन हेतु 20-जुलाई 2022 को 15-वे वित्त से 74400.00-₹ ऑनलाइन भुगतान दिखाई दे रहा है..जबकि कोई कार्य नहीं हुआ..सरपंच सचिव द्वारा 22-जुलाई 2022 को बिना प्रस्ताव के फर्जी तरीके से 35000/₹ आहरण कर लिया गया जिसकी जानकारी सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त हुआ 27/09/2021 को सामुदायिक भवन मरम्मत हेतु सामग्री-क्रय के नाम से 35000.00₹ भुगतान हेतु अनुमोदन लगाया कराया गया कौन से सामुदायिक भवन का मरम्मत कराया गया उल्लेख नहीं है,विगत वर्ष भी कोई भी सामुदायिक भवन मरम्मत नहीं कराया गया है सरपंच/सचिव द्वारा दिनांक 27/09/ 2021 को ग्राम पंचायत लिटिया मंच मरम्मत के लिए 40000/₹ भुगतान का सामान क्रय प्रस्ताव पारित किया गया..सूचना के अधिकार के तहत अनुसार मिली जानकारी के अनुसार किस जगह के मंच के मरम्मत का उल्लेख नहीं किया गया न ही प्रस्ताव में पारित दिनाँक की जानकारी उल्लेख नहीं है,सरपंच-सचिव के द्वारा 27/09/2021 को ग्राम पंचायत लिटिया के आश्रित ग्राम मोहंदी में सोलर पैनल 02-नग खंभा हटाने के लिए 20.000/₹ आहरण का प्रस्ताव पारित किया गया इन सभी बिंदुओं पर जिला/कलेक्टर के जनदर्शन में जांच की मांग की गई है।
*मामले की जांच कर रहे जांच-अधिकारी सहित कोटा जनपद-पंचायत के वर्तमान सीईओ ने इस पूरे मामले को लेकर क्या कहा:---*
पूर्व में वित्तीय-अनियमियता की जांच/रिपोर्ट की प्रति जिला/पंचायत सीईओ को सौप दिया गया है..वर्तमान में पुनः से राशि निकाले जाने की शिकायत की जानकारी प्राप्त नही है,कार्यवाही-पंजी सहित समस्त अभिलेख/दस्तावेज हमारे पास है ऐसे में बिना प्रस्ताव के राशि नही निकाली जा सकती शिकायत की कॉपी मार्क करने पर पुनः से जांच की जाएगी---अशोक धिरहि जांच अधिकारी।
वित्तिय-अनियमियता की जांच अगर अभी चल रही है.. जांच रिपोर्ट अभी बाकी है..तो ऐसे में पंचायत से सरपंच/सचिव के द्वारा बिना प्रस्ताव राशि निकाला जाना अनुचित है..वर्तमान में हुई शिकायत संबंधित दस्तावेज की मुझे जानकारी नही है.. शिकायत संबंधित प्रति देखने के बाद ही बता पाऊंगा----हरिओम द्विवेदी सीईओ कोटा जनपद।
पूर्व में लाखों रुपए की वित्तीय-अनियमियता की जांच अभी पूरी नही हुई है..जांच रिपोर्ट आनी बाकी है..समस्त अभिलेख-दस्तावेज जांच अधिकारीयो के पास होने के बावजूद सरपंच/सचिव के द्वारा बेखौफ होकर फर्जी तरीके से बिना प्रस्ताव के लाखों रुपए निकाल लिए गए जिला कलेक्टर कर जनदर्शन में पुनः से पंचों सहित ग्रामीणों की उपस्थिति में जांच की मांग की गई है----घनाराम बघेल उपसरपंच लिटिया।





















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.