Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Monday, August 8, 2022

खैरागढ़-राजस्व विभाग में आय, जाति, निवास के 4322 आवेदन पखवाड़े भर से लंबित

 खैरागढ़-राजस्व विभाग में आय, जाति, निवास के 4322 आवेदन पखवाड़े भर से लंबित



छात्रों, पालकों को रोजाना लगाना पड़ रहा कार्यालयों के चक्कर


खैरागढ़। शहर समेत इलाके के छात्रों और पालकों को स्थानीय प्रशासन के ढीले रवैये के चलते आय, जाति और निवास प्रमाणपत्रों के लिए महीने भर से अधिक इंतजार करना पड़ रहा है । राजस्व विभाग द्वारा आय निवास और जाति के प्रमाणपत्र लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से तैयार कर जारी किए जाते हैं। लेकिन यहाँ समयसीमा में हितग्राहियों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। स्कूल कालेजों में दाखिलें के लिए आय जाति और निवास प्रमाण पत्रों की आवश्यकता के बाद भी अधिकारी इसमें गंभीरता नहीं दिखा रहे है। जिसके कारण कई पालक और छात्र रोजाना प्रमाणपत्रों के लिए अधिकारियों और कार्यालयों के चक्कर लगानें मजबूर है


आय के 14 सौ जाति के दो हजार आवेदन लंबित


खैरागढ़ ब्लाक में आय प्रमाणपत्र के लिए आवेदन करने वाले 1476 आवेदकों के प्रकरण फिलहाल अधिकारियों के टेबलों में पड़े है। इसमें सप्ताह भर में कार्यवाही होनी थी। लेकिन यहाँ माह भर में भी हितग्राहियों को आय प्रमाण पत्र नहीं मिल पा रहे है। मिली जानकारी मुताबिक आय प्रमाणपत्रों के लिए लोक सेवा केन्द्र में जमा किए गए आवेदनों में 19 जुलाई के बाद जमा किए गए आवेदनों पर हितग्राहियों को अब तक आय प्रमाणपत्र जारी नहीं किया जा सका है। इसी तरह मूल निवासी के 676 आवेदन फिलहाल लॉबत पड़े हैं जाति प्रमाणपत्रों में पेचिगदी को शासन द्वारा आसान किए जाने के बाद भी ब्लाक भर के 1795 अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसुचित जाति जनजाति के 375 आवेदनों पर कार्यवाही अब तक लंबित है । इसके कारण हितग्राहियों और आवेदकों को रोजाना इसके लिए चक्कर लगाना पड़ रहा है ।


कभी अधिकारी नहीं, कभी सर्वर का बहाना


आय जाति और निवास प्रमाणपत्रों के लिए स्थानीय राजस्व विभाग में नायब तहसीलदार, तहसीलदार कार्यालय से प्रमाणपत्र जारी किए जाते है । पखवाड़े भर पीछे चल रहे आवेदनों में सबसे बड़ी समस्या अधिकारियों द्वारा प्रमाणपत्रों बनाने में गंभीरता नही दिखाने को है । अधिकारियों द्वारा समय पर कार्य पूर्ण नही कर पाने के कारण आय जाति के आवेदन लंबित पड़े है कार्यालयों का चक्कर लगाने वाले छात्रों और पालकों को कभी अधिकारियों के नहीं होने का बहाना तो कभी सर्वर डाऊन होने की जानकारी सून कर वापस लौटना पड़ रहा है। इसके अलावा हाल ही में हुए कर्मचारियों की हड़ताल को भी अधिकारी इसके लिए जिम्मेदार बता रहे हैं। पालकों का कहना है कि अधिकारी समय पर कार्यवाही करे तो सप्ताह भर में ही आप जाति निवास के प्रकरण निपट जाते है। लेकिन इसके लिए यहाँ जिम्मेदारी की बजाय लापरवाही बरती जा रही है।


नहीं हो रहा प्रवेश, प्रमाणपत्रों के लिए इंतजार लगा रहे चार


पालको और छात्रों ने अपनी समस्या बताते कहा कि स्कूलों महाविद्यालयों में प्रवेश की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। छात्रों की जानकारी के लिए प्रवेश के दौरान आय जाति और निवास प्रमाणपत्र अनिवार्य रूप से दिया जाना है। कई पालकों ने माह भर पूर्व से इसके लिए अपना आवेदन विधिवत रूप से लोक सेवा केन्द्र में जमा कराया है । माह गुजरने के बाद भी प्रमाणपत्र नहीं मिलने से प्रवेश प्रक्रिया अटकी हुई है। आत्मानंद स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय सहित स्थानीय और बाहर के महाविद्यालयों में प्रवेश के दौरान मांगे गए दस्तावेज उपलब्ध नही होने के कारण प्रवेश के लिए कठिनाई बढ़ गई है। प्रमाणपत्रों के लिए रोजाना राजस्व कार्यालय और लोक सेवा केन्द्र जाकर पता कर रहे लेकिन प्रमाणपत्र तैयार नहीं होने की जानकारी ही मिल रही है ।


सभी अधिकारियों को आय जाति निवास प्रमाणपत्र समय सीमा में तैयार किए जाने के निर्देश दिए गए है। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर अब कार्यवाही भी की जाएगी।


टंकेश्वर साहू, एसडीएम खैरागढ़



*सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट*

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad