खैरागढ़-शहर के अधिकांश वार्डों में नही हो रही बिजली मीटर की रीडिंग, सोनेसरार में तीन माह से रीडिंग नही गरीब परिवारों की मुश्किलें बढ़ेगी, एक साथ बिल आने पर भुगतान की समस्या, इधर रीडिंग नहीं होने से विभाग अंजान
खैरागढ़। शहर में बिजली रीडिंग कार्यवाही में विभागीय लापरवाही सामने आई है। शहर के सोनेसरार वार्ड सहित कई वार्डो में हर माह बिजली मीटरों की रीडिंग नही होने से उपभोक्ता परेशान है। सोनेसरार वार्ड में पिछले तीन माह से बिजली मीटर की रीडिंग नही होने की शिकायतें वार्डवासियों ने की है। बताया गया कि वार्ड के घरों के मीटरों की रीडिंग तीन माह से नहीं हो रही है। जिससे बिल ज्यादा आने को लेकर वार्डवासी उपभोक्ता परेशान है । वार्डवासियों ने बताया कि सोनेसरार में अधिकाशं परिवार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले है । ऐसे में तीन माह से रीडिंग नहीं होने से मीटर में यूनिट बढ़कर आएगा और उपभोक्ताओं को अतिरिक्त राशि का भुगतान मजबूरी में करना पड़ेगा । इससे कई परिवारों के सामनें आर्थिक तंगी के चलते परेशानी सामने आएगी
विभाग ने रखे है रीडर
बिजली मीटरों में रीडिंग करने अब ठेकेदारी प्रथा बंद कर बिजली विभाग ने खुद रीडर नियुक्त किए है। शहर में साल भर से अधिक समय से मीटर रीडिंग विभाग द्वारा रखें गए मीटर रोडर ही कर रहे है। लेकिन अधिकांश वार्डो में समय पर रीडिंग नही होने, कई माह तक रीडिंग नहीं होने की शिकायतें लगातार सामने आ रही है। समय पर रीडिंग नहीं होने के कारण कई वार्डों में उपभोक्ताओं को अतिरिक्त बिल का भुगतान करना पड़ रहा है। शुरूआत में सभी वार्डो में समय पर रीडिंग हो रही थी । लेकिन पिछले कुछ माह से शहर में बिजली मीटर रीडिंग व्यवस्था गडबड़ा गई है । इसका खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है ।
नही हो रही रीडिंग, विभाग को जानकारी नही
सोनेसरार में बिजली मीटर रीडिंग नही होने की जानकारी विभाग को भी नही है । इसकी जानकारी विभाग के सहायक अभियंता एस के सोनी को देने के बाद उन्होने रीडिंग नहीं होने की जानकारी देरी से मिलने का हवाला देते कहा कि रीडिंग करने वाला युवक बीमार पड़ गया था जिसके कारण दो माह तक रीडिंग नही हो पाई । इसकी जानकारी भी उन्हें काफी देर से मिली । सोनी ने बताया कि रीडर अब कार्य कर रहा है अतिरिक्त बिल भुगतान की परेशानी सामने आएगी तो विभाग में जाकर इसमें राहत ली जा सकेगी ।
*सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.