खैरागढ़ -सिद्धपीठ में माह भर से प्रतिदिन हो रहा धर्म रक्षको और सेवाभावियों का अभिनंदन
ख़ैरागढ़ 00 श्रावण पर्व सिद्धपीठ श्री रुक्खड़ स्वामी मंदिर में जारी श्री रामकथा प्रसंग में धर्म रक्षकों और सेवाभावियो के सम्मान का क्रम जारी है। बीते 14 जुलाई से प्रतिदिन रामकथा में पहुंच रहे धर्म अनुरागियों और सेवाभावियो को ट्रस्ट समिति सम्मानित कर रही है। साथ ही प्रतिदिन रुद्राभिषेक भी जारी है। नगर में बीते 3 वर्षों में खासकर कोविड काल में अप्रतिम सेवा भावना की मिसाल कायम करने वाले और धर्म रक्षा में अग्रणी भूमिका निभाने वाले धर्म रक्षकों को इस दौरान ट्रस्ट समिति अभिनंदन पत्र सौंप रही है। शनिवार को मातृशक्ति सम्मान के साथ 8 से 10 अगस्त तक सेवा सम्मान और 11 अगस्त को विप्र गौरव सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। तुलसी मानस प्रतिष्ठान के तत्वाधान में महीने भर से श्री राम कथा व शिव कथा की प्रस्तुति भिन्न भिन्न मानस मंडलियों के द्वारा जारी है।
कोविड में शवों का अंतिम संस्कार करने वाले कर्मियों का किया अभिनंदन
कोविड के कठिन दौर में जब कोविड के भय ने अपनों से अपनों का साथ छुड़ा दिया। उस दौरान में भी अपनी ज़िम्मेदारी निभाते हुए कुछ स्वच्छता कर्मियों ने अपने जान की परवाह किए बिना शवों का अंतिम संस्कार सनातन धर्म की रीति अनुसार किया। ऐसे समझता सेवाभावी स्वच्छता कर्मियों को धर्म रक्षक मानते हुए अभिनंदन पत्र और सुंदर कांड की किताब सौंपा गया। क्योंकि इन स्वच्छता कर्मियों ने विधि विधान से अंतिम संस्कार कर धर्म की रक्षा की।
वरिष्ठ अधिवक्ताओं का जताया आभार
क्षेत्र न्यायिक इतिहास को वर्षों से गौरवान्वित करने वाले क्षेत्र के अधिवक्तागण संघ संरक्षक ठाकुर सुभाष सिंह,कमलकांत पांडे,मोतीलाल जंघेल,शिवेंद्र किशोर दास वैष्णव,धनराज ताम्रकार,चिंताराम देशमुख,चैवेंद्र ताम्रकार,सैयद अल्ताफ अली,सुबोध कांत पांडे सहित दस्तावेज़ लेखक सुनील यादव,महेश वर्मा व अन्य को मंदिर परिसर में अभिनंदन किया गया। वरिष्ठ अधिवक्ताओं का वर्षों की न्यायिक सेवा के लिए आभार जताया गया।
शिक्षकों को दिया गुरु गौरव सम्मान
महागुरु श्री रुक्खड़ स्वामी महाराज के परिसर में बीते शनिवार शिक्षकों को गुरु गौरव सम्मान से नवाजा गया। जिसमें 200 से अधिक शिक्षक सम्मिलित हुए। शिक्षकों को आभिनंदन से पूर्व पुष्प वर्षा कर सम्मानित किया गया।जिसमें शासकीय संस्था के अलावा निजी शिक्षण संस्थाओं के शिक्षक गण भी शामिल हुए।
गौ सेवकों का किया अभिनंदन
नगर में निश्वार्थ गौ सेवा करने वाले युवाओं को भी ट्रस्ट समिति ने मंदिर परिसर में गुरुवार को सम्मानित किया। इन सभी युवाओं ने गौ सेवा के क्षेत्र में अतुलनीय कार्य किया है। बीमार गौ वंशों के इलाज़ से लेकर मृत गौ वंशों के अंतिम संस्कार के साथ अन्य जीवों के संरक्षण में भी इन युवाओं की महती भागीदारी है। ऐसे सभी युवाओं को ट्रस्ट ने अभिनंदन किया। गौ सेवक मारुति शास्त्री,गोविंद सोनी,करण यादव,शिवम ताम्रकार,अमन पटवा,गुलशन भगत, महेश पटेल सहित अन्य को सम्मानित किया गया।
शांति विजय भक्त युवा मंडल को सेवा कार्यों का सम्मान
निशुल्क रक्त दान शिविर आयोजित करने वाले जैन समाज के युवाओं को भी मंदिर परिसर में धर्म रक्षा सम्मान दिया गया। साथ ही दुर्गोत्सव व गणेशोत्सव समिति को भी धर्म जनजागरण के लिए सम्मानित किया गया। मंडल के संरक्षक अशोक मुणोत,चमन डाकलिया,वैभव लुनिया सहित अन्य को अभिनंदन किया गया। साथ ही शुभम सिंह ठाकुर, अभिषेक सिंह,निक्कू सिंह सहित अन्य का अभिनंदन किया गया।
श्रावण पर्व जारी रहेंगे आयोजन
00 अंतिम सोमवार को रुद्राभिषेक का आयोजन निःशुल्क
00 पूर्णिमा के दिन शिव स्वरूप रुक्खड़ बाबा के पादुका पूजन का आयोजन
00 रविवार को एडवांस एक्यूप्रेसर कैम्प का आयोजन
00 12 अगस्त को विश्व कल्याण की भावना के साथ औषधीय युक्त हवन
00 12 अगस्त को ही दोपहर 1 बज़े विशाल भंडारे का आयोजन
*सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.