Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Monday, August 8, 2022

रंजीत की गिरफ्तारी राजनीतिक षड्यंत्र या संवैधानिक प्रक्रिया

 सी एन आई न्यूज सिवनी म.प्र.से जिला ब्यूरो की रिपोर्

रंजीत की गिरफ्तारी राजनीतिक षड्यंत्र या संवैधानिक प्रक्रिया


 गौरतलब हो कि 8 अगस्त दिन सोमवार को नगर परिषद बरघाट में अध्यक्ष पद हेतु चुनाव होना है ठीक चुनाव के 2 दिन पूर्व ही शनिवार की रात्रि को रंजीत वासनिक को बरघाट पुलिस ने माननीय न्याGBयालय के आदेश का हवाला देकर गिरफ्तार कर लिया है

हम आपको बता दें कि रंजीत वासनिक विकास मोर्चा से पूर्व बरघाट नगर परिषद के अध्यक्ष रह चुके हैं जिन पर कई तरह के भ्रष्टाचारी के आरोप पूर्व में लगाए गए थे उन्हीं आरोपों में विभिन्न तरह की धाराओं का हवाला देकर बरघाट पुलिस ने रंजीत वासनिक को गिरफ्तार किया है

इस पूरे मामले में बरघाट की आम जनता रंजीत वासनिक की गिरफ्तारी को राजनीतिक षड्यंत्र बता रही है

गौरतलब हो कि सिवनी जिले में कुछ दिन पूर्व ही जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत के चुनाव संपन्न हुए हैं इस दौरान कांग्रेस को सभी चुनाव में पूर्ण बहुमत मिला था परंतु वर्तमान स्थिति में सिवनी जिले में कांग्रेस का निर्वाचन मात्र 0 रह गया है

 बरघाट में भी कुछ इसी तरह का आरोप आम जनता ने सत्ता पक्ष पर लगाई है

उल्लेख हो कि आरोपी रंजीत वासनिक की जिला न्यायालय सिवनी से दो बार तथा उच्च न्यायालय जबलपुर से भी दो बार इस मामले में अग्रिम जमानत के आवेदन खारिज हो चुके थे और सुप्रीम कोर्ट ने भी दिनांक 16 फरवरी 21 को रंजीत वासनिक के द्वारा आर्टीकल 136 के तहत लगायी गयी याचिका को भी खारिज कर दिया गया था।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कई तरह के किन्तु परन्तु के बाद इस मामले में  बरघाट पुलिस ने शनिवार की  रात लगभग 1.30 बजे के करीब रंजीत वासनिक को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया है।

आज याने की सोमवार को नगर परिषद बरघाट में अध्यक्ष पद हेतु चुनाव संपन्न होना है और ठीक 2 दिन पहले रंजीत वासनिक की गिरफ्तारी बरघाट पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई तरह के प्रश्न चिन्ह खड़े करती है

 *अब कल देखना ये  है कि किसके सर पर सजेगा बरघाट नगर परिषद में अध्यक्ष का ताज*

हम आपको बता दे 15 वार्ड बरघाट नगर परिषद मैं है जिसमें लगभग 7 प्रत्याशी विकास मोर्चा के विजय हुए हैं वही तीन कांग्रेस के खाते में आए हैं एवं 5 भाजपा के पार्षद प्रत्याशी विजय हुए हैं

चुनाव निर्वाचन का परिणाम जो भी हो परंतु गरीबों का दिल विकास मोर्चा के पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रंजीत ने ही जीता है हम आपको बता दें बरघाट के आम नागरिक मोहसिन खान निश्चल कंचनवार फैसल खान संजय गुप्ता सहित अन्य ने कहा कि रंजीत वासनिक को षडयंत्र पूर्वक सत्ता पक्ष के निर्देश अनुसार गिरफ्तार किया गया है ताकि किसी तरह विकास मोर्चा के विजय प्रत्याशियों का मनोबल टूटे और सत्ता पक्ष आसानी से अपना नगर परिषद अध्यक्ष बना ले

लॉयन ऑर्डर का हवाला देकर बरघाट पुलिस आम जनता को थाने में आने जाने से कर रही है इनकार

 *रंजीत अकेला नहीं है*

सिवनी जिले के भीम आर्मी जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह शेंडे ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि रंजीत वासनिक अकेला नहीं है उन्होंने बताया कि रंजीत वासनिक पर लगे सारे आरोप बेबुनियाद हैं और उन्हें सारे आरोपों से क्लीनचिट भी मिल चुकी है वीरेंद्र का कहना है कि माननीय न्यायालय के आदेशों की प्रशासन के नेतृत्व में बरघाट पुलिस ने अवहेलना की है आगामी समय में भीम  आर्मी इन पर कंटेंट ऑफ कोड भी करेगी

वीरेंद्र ने बताया कि उनकी बात भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर से भी इस विषय पर  हुई है आगामी समय में भीम आर्मी रंजीत वासनिक की गिरफ्तारी को लेकर उग्र आंदोलन भी कर सकती है

 *इनका कहना है*

रंजीत वासनिक पर 55 अपात्र हितग्राहियों को पीएम आवास की राशि आवंटित  कर एवं शासकीय राशि का दुरुपयोग करने का मामला धारा 409 . 420.467.468.  आईपीसी की धारा 34 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था माननीय सुप्रीम कोर्ट एवं माननीय हाईकोर्ट के द्वारा स्टे का आदेश हमें प्राप्त हुआ था जिस पर रंजीत वासनिक के द्वारा रिट पिटिशन 

सहित कुछ दस्तावेज पेश किए गए थे इन दस्तावेजों की न्यायालय ने जांच कराया जिस पर न्यायालय ने कहा कि रंजीत वासनिक की गिरफ्तारी पर कोई रोक नहीं है उक्त प्रकरण में वर्तमान के साक्ष एवं पूर्व के साक्ष को सम्मिलित करते हुए रंजीत वासनिक की गिरफ्तारी की गई है

 *बरघाट एसडीओपी शशिकांत सरियाम*

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad