सी एन आई न्युज साल्हेवारा से चन्द्रभूषण यदु की रिपोर्ट।
साल्हेवारा /गंडई - गंडई क्षेत्र अंतर्गत आ छतने वाले ग्राम कटंगी में आज अपने आप को खुदकुशी करने वाली मामला सामने आया है जहा अज्ञात कारणों से एक नाबालिक लड़की ने खुदकुशी करने का प्रयास किया जा रहा है।
वही हमे मिली जानकारी अनुसार आपको बता दे कि ग्राम
कटंगी में एक नाबालिक लड़की ने अचानक
अपने घर पर अज्ञात कारणों से अपने शरीर में मिट्टी तेल डालकर खुदकुशी करने का प्रयास किया गया एवम घर व आस पास के लोगो ने नाबालिक लड़की को रोकने की कोशिश किया गया लेकिन नाबालिक लड़की अपने शरीर को माचिस से जला दिया गया वही आग जलते ही लोगो ने आग को बुझाया वही आग को बुझाते ही नाबालिक लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई थी तत्पचात ग्रामीणों ने 108 एवम 112 को सूचना दिया गया वही सूचना मिलते ही 112और 108 तत्काल ग्राम कटंगी में नाबालिक लड़की के घर पहुंची और तुरंत इलाज के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंडाई में लाया गया अभी नाबालिक लड़की का इलाज गंडई अस्पताल में जारी है
वही आपको और बता दे की नाबालिक लड़की ने किन कारणों से खुदकुशी की जा रही थी अभी पूर्ण रूप से जानकारी नही मिला है ।
वही हमे मिली जानकारी अनुसार बता दे की नाबालिक लड़की का नाम दुर्गा पटेल उम्र 15 साल पिता समृत पटेल
कटंगी गांव की निवासी बताई जा रही है





















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.