*⛳ॐ नम: शिवाय⛳*
*एकादश सहस्राणि (ग्यारह हजार) पार्थिव शिवलिंग निर्माण, रुद्राभिषेक पूजन.
*सी एन आई न्यूज़ के लिए पुरुषोत्तम जोशी की रिपोर्ट*
*समस्त सनातन धर्मानुरागी श्रद्धालुगण,*
रायपुर- *जनकल्याण एवं सनातन धर्म एवं राष्ट्र हित के पावन उद्देश्य से "मंगल प्रदोष" तिथि को ग्यारह हजार पार्थिव शिवलिंग निर्माण सहित रुद्राभिषेक पूजन एवं प्रसादी वितरण का आयोजन किया जा रहा है.*
*आप इस आयोजन में सपरिवार पधारकर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त करें.*
*दिनांक - 09 अगस्त 2022 मंगलवार*
*समय - सुबह 7 से सायंकाल 5 बजे तक.*
*स्थान - श्री महामाया देवी मंदिर सत्संग भवन,*
*महामाई पारा, पुरानी बस्ती, रायपुर (छत्तीसगढ़)*
*नोट -: 1.पार्थिव शिवलिंग निर्माण सुबह 7 बजे से प्रारंभ, निर्माण पूर्ण होने के बाद दोपहर 12 बजे से पूजन, रुद्राभिषेक, महाआरती तत्पश्चात् विसर्जन.*
*2. आरती की थाली अपने साथ लेकर आये.*
*3. आयोजन में भारतीय पारंपरिक परिधान के अंतर्गत पुरुष वर्ग धोती-कुर्ता या कुर्ता-पायजामा तथा सुहागवती मातायें एवं बहनें साड़ी ही पहनकर आयें.*
*आयोजन में सहभागिता एवं सहयोग के लिये संपर्क करें -:*
*9691307414, 9827938255, 9479107949, 9131580618, 9329750494.*
*आयोजक*
*समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़*


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.