दिनांक-26.08.2022
फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट राकेश नरवरे के द्वारा घटनास्थल पर सूक्ष्म से सूक्ष्म साक्ष्य एवं अंगुल चिन्ह प्राप्त करने की विस्तारपूर्वक दी गई जानकारी।
उपस्थित अधिकारी जवानों से कराया गया प्रैक्टिकल।
NAFIS-नेशनल ऑटोमेटिक फिंगर प्रिंट आइडेंटीफिकेशन सिस्टम के संबंध में दी गई जानकारी।
अपराधियों के मंसूबों को नाकामयाब करने में मिलेगी पुलिस टीम को बड़ी सफलता।
कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में आज दिनांक-26.08.2022 को पुराने पुलिस लाइन में स्थित फोर्स एकेडमी के क्लासरूम पर एक दिवसीय फिंगरप्रिंट कार्यशाला का आयोजन 11:30 बजे किया गया। उक्त कार्यशाला में कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा स्वयं उपस्थित होकर फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट राकेश नरवरे का स्वागत कर जिले के समस्त थाना/चौकी से आये विवेचना अधिकारी एवं जवानों को नेशनल ऑटोमेटिक फिंगर प्रिंट आइडेंटीफिकेशन सिस्टम के संबंध जानकारी देते हुए बताया गया कि इस ऑनलाइन सिस्टम के माध्यम से जिले के समस्त थाना चौकी के अपराधियों का फिंगरप्रिंट लेकर ऑनलाइन सिस्टम के माध्यम से एंट्री किया जाएगा,
जिससे यदि किसी अपराधी के द्वारा किसी अपराध को गठित किया जाता है, तो मौके पर उपस्थित फिंगरप्रिंट एवं अन्य साक्ष के मिलान करने पर आरोपी तक जल्द से जल्द पहुंच कर उचित वैधानिक कार्यवाही किया जा सकेगा कहते हुए उपस्थित समस्त अधिकारी जवानों को कार्यशाला में दी जा रही जानकारी/सिखलाई का पूर्णता लाभ लेते हुए अपराधिक तत्वों पर पूर्णता लगाम लगाने कहा गया।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.