पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के ग्राम वासियों की सुनी शिकायतें ।
ग्रामवासियों को बताया गया वर्तमान परिवेश में हो रहे सायबर अपराध से सतर्क रहने के संबंध में और यातायात नियमों के पालन किये जाने के निर्देश।
आम जनताओं की शिकायत के त्वरित निराकरण किये जाने जिला कबीरधाम के प्रत्येक थाना क्षेत्रांतर्गत जन-दर्शन चौपाल लगाया जा रहा है।
इसी कड़ी में दिनॉंक 26.08.2022 को ग्राम गोछिया, बाजार चारभाठा में जनदर्शन चौपाल आयोजित किया गया। उक्त जनदर्शन कार्यक्रम में डॉ. लाल उमेद सिंह पुलिस अधीक्षक कबीरधाम एवं श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम सम्मिलित होकर ग्रामवासियों की समस्याओं से अवगत होकर आगामी पोला, तीज त्यौहार की अग्रिम शुभकामनांए दी एवं ग्रामवासियों को गांव में बाहरी व्यक्ति द्वारा सामान बेचने के नाम से आने वाले व्यक्तियों के संबंध में ग्राम कोटवार के माध्यम से पुलिस को सूचित किये जाने एवं भीड़-भाड़ क्षेत्र में सावधानीपूर्वक सामान खरीदने के संबंध में समझाईस दिया गया।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.