हर गली मोहल्ले और घरों में विराजमान होगे गजान्न, गणेश उत्सव की तैयारी शुरू ,प्रतिमाओं को आज अंतिम रूप देने में लगे मूर्तिकार
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोट
रतनपुर...31 अगस्त से गणेश उत्सव पर्व के चलते मूर्तिकार भगवान श्री गणेश की मूर्तियों को आकार देने में जुटे हुए हैं जिनके द्वारा छोटी मूर्तियों से लेकर 1 से 10 फीट तक की मूर्तियां बनकर तैयार है
गणेश चतुर्थी 31 अगस्त से प्रारंभ हो रहा है जिसके चलते विभिन्न गणेशोत्सव समितियों के द्वारा तैयारी पूरी की जा चुकी है रतनपुर में कोलकाता से आए मूर्तिकार विगत 30 वर्षों से मूर्ति बनाने के काम करतेआ रहे हैं
उनका कहना है कि इस बार मूर्तियां अच्छे से बिकेंगी क्योंकि पिछले 2 सालों से कोरोना की वजह से हमें भारी नुकसान उठाना पड़ा था इस बार बाजार अच्छा रहने की उम्मीद है मूर्तिकार रंजन पाल के द्वारा आज मूर्तियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है इनके द्वारा बनाई गई
मूर्तियां देखने में अत्यधिक आकर्षक लगती है ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इनके द्वारा बनाई गई मूर्तियां पिछले साल की तुलना में अधिक बिकेगीजिनमें मूर्तियों के साइज के हिसाब से कलर मैचिंग के कपड़े सजावट और रंगों का इस्तेमाल किया जा रहा है इन मूर्तियों को रंगने के लिए प्राकृतिक रंगों का उपयोग किया जा रहा है जिसके कारण इनके द्वारा बनाई गई मूर्तियां विसर्जन के समय पानी में आसानी से घूल जाती है और पर्यावरण को किसी प्रकार से कोई नुकसान नहीं पहुंचता गणेश चतुर्थी को लेकर के नगर के तथा ग्रामीण अंचलों में तैयारियां शुरू हो गई है तथा मूर्तियों की बिक्री की पूछ परख भी शुरू हो गई है रतनपुर महामाया रोड में वर्षों से बसे चित्रकारों के द्वारा बनाई गई मूर्ति पूरे छत्तीसगढ़ में प्रसिद्ध है इनकी कई पीढ़ीयो से मूर्ति बनाने का काम यह लोग करते आ रहे हैं मूर्तियों का निर्माण करना और इसे बेचना ही इनका आजीविका का मुख्य साधन है। इस वर्ष इन मूर्तिकार चित्रकारों के द्वारा यह उम्मीद जताई जा रही है कि इस वर्ष मूर्ति की बिक्री अच्छी रहेगी क्योंकि पिछले साल कोरोनावायरस के चलते इन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा था
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.