मरवाही का पुत्र शिक्षा के लिए पहुंचा अमेरिका,मरवाही क्षेत्र का किया नाम रोशन....
—जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही से सूरज यादव कि खास रिपोर्ट
CNI NEWS जीपीएम/अत्यंत हर्ष का विषय है,आपको बता दें कि मरवाही क्षेत्र के लटकोनी खुर्द ग्राम पंचायत के रहने वाले डॉक्टर गंभीर सिंह भाजपा नेता जिनके पुत्र अनिमेष सिंह का चयन अमेरिका की इरविन यूनिवर्सिटी में हुआ है।जो कि एयर स्पेस इंजीनियरिंग में स्नातक कर रहे हैं,यह चैन विश्वविद्यालय एक्सचेंज के तहत हुआ है। बता दें कि यह चयन प्रक्रिया की जाँच में 120 में से 112 अंक अर्जित किये हैं। जिसमें 1 वर्ष की शिक्षा प्रदान की जाएगी दिनांक 4 सितंबर 2022 को अमेरिका के लिए प्रस्थान किया जाएगा। यह हमारे मरवाही क्षेत्र के साथ-साथ जिला प्रदेश की गौरव की बात है। एक आदिवासी अंचल क्षेत्र के लड़का उच्च स्तरीय यूनिवर्सिटी में अपना स्थान बना कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। साथ माटी पुत्र डॉक्टर गंभीर सिंह पिता का मान बढ़ाया है। यह बहुत ही हमारे क्षेत्र के लिए हर्ष का विषय है।
इसी तारतम्य,आज गृह निवास लटकोनी खुर्द धनपुर में अपने कुल देवी देवताओं का पूजा अर्चना कर पुत्र अनिमेष आशीर्वाद प्राप्त किया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.