रायगढ़ में रेल रोको आंदोलनसुपर डुपर फ्लॉप रहा।
न कांग्रेसी,न एनएसयूआई,न यूथ कांग्रेस के लोग पहुंचे। आम जनता को कोई मतलब नही रहा। भारी उमस तपती रेल की पटरियों के कारण तथाकथित उंगली पर गिने जाने वाले नेता आंदोलन छोड़कर भाग खड़े हुए। जब आंदोलन शुरू किया गया था तो आरपीएफ बल, नगर पुलिस बल, मीडिया के कर्मचारी, नेताओं से 10 गुनी ज्यादा संख्या में है उपस्थित थे। गौरतलब है
कि जब रेल रोको आंदोलन किया जा रहा था तो रेल पटरी और से धड़धड़ाती हुई माल गाड़ियां गुजर रही थी। इस आंदोलन से कोई भी ट्रेन प्रभावित नहीं हुई। जैसा कि बताया जा रहा है कि 1 सप्ताह पूर्व ही रेल रोको आंदोलन की तैयारियां की गई थी उसके बावजूद आम जनता की सहभागिता ना होना यह दर्शाता है कि जनता के बीच में इन नेताओं की रत्ती भर भी पकड़ नहीं है भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के बैनर तले किया गया आंदोलन पूरी तरह फ्लॉप रहा क्योंकि इस आंदोलन से छात्र-छात्राओं ने भी दूरी बनाकर रखी थी।*
*सी एन आई न्यूज रायगढ़ से चंद्रकांत टिल्लू शर्मा की रिपोर्ट।*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.