मेजर ध्यानचंद की जयंती पर झलमला में किया गया वृक्षारोपण
सीएनआई न्यूज़ बालोद से उत्तम साहू
बालोद। मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर आज सोमवार को राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष आदित्य दुबे के नेतृत्व में ग्राम झलमला में व्यापक पौधरोपण किया गया। सर्वप्रथम धरती माता का पूजा अर्चना की गई इसके बाद गांव के नागरिक गिरधर पटेल, पंचायत सचिव रमेश निषाद ,नवा बिहान फ़िल्म के प्रोड्यूसर रवि बहादुर एवम पंचगण ने पौधरोपण किया। ग्राम पंचायत के अंतर्गत पौधरोपण कार्यक्रम में राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों द्वारा ग्राम के बाल उद्यान, मुक्तिधाम में वृहद वृक्षारोपण का कार्य किया गया। जिसमें लगभग 50 पेड़ जिसमे से फलदार वृक्ष, आम,आँवला कटहल, जाम, गुलमोहर, परकीया, अशोक, करंज, नीम, गुलाब, इत्यादि छायादार,फूल पेड़ पौधरोपण किया गया।
इस कड़ी में ग्राम प्रधान गिरधर पटेल ने कहा कि प्रकृति हमारी अनमोल धरोहर है। इसका संरक्षण करना हम सभी का कर्तव्य है। हरी-भरी धरती और खुशहाली के लिए हम सभी को पौधरोपण करना है। उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि सामाजिक सरोकार निभाते हुए पौधरोपण करने के साथ ही पौधे की सुरक्षा करने का भी संकल्प लें। पौधे लगाकर हम अपने वर्तमान के साथ ही भविष्य को भी संरक्षित करते है। जीवन के लिए शुद्ध हवा, पानी के साथ-साथ पर्यावरण का संतुलन होना जरूरी है। इस बारिश में अधिक से अधिक पौधरोपण करें और हरी-भरी धरती के लिए अपना योगदान दें। आईए हम सभी पौधरोपण का संकल्प लें और पर्यावरण संरक्षण में अपनी सार्थक भूमिका निभाएं। रवि बहादुर ने कहा हमारी भारतीय संस्कृति में पेड़ों को पूजनीय माना गया है। हम बरगद, तुलसी, पीपल, केले का पेड़, नीम जैसे पेड़-पौधों की पूजा करते हैं उसमे जल चढ़ाते हैं। पेड़ हमारे जीवन में कई तरह से पूजनीय है और जीवन में अभिन्न अंग की तरह जुड़ा हुआ है।राजीव युवा मितान के सदस्यों के द्वारा गांव में सभी लोगों को खाली जगहों में वृक्षारोपण का आग्रह किया।
कार्यक्रम में युवा मितान के अध्यक्ष आदित्य दुबे, उपाध्यक्ष योगेश पटेल, दुलेश्वरी पटेल, सदस्यगण प्रेमलता, नीलम, बीरबल यादव, दिनेश कुमार, संदीप, जनक ठाकुर,फणीश, मधुसुदन, चंदशेखर, महेश्वर, निखिल आदि ग्रामीण जन शामिल थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.