अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
मुम्बई - भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड ने 27 अगस्त से 11 सितंबर तक यूएई में खेले जाने वाले एशिया कप 2022 के लिये टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा की अगुआई वाली चयन समिति की मुंबई में हुई बैठक के बाद पंद्रह सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड को अंतिम रूप दिया गया। भारतीय टीम में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और उप कप्तान केएल राहुल की वापसी हुई है , वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल चोट के चलते बाहर हो गये हैं। जसप्रीत बुमराह का एशिया कप से बाहर होना भारत के लिये बहुत बड़ा झटका है। बुमराह के ना होने से भारतीय गेंदबाजी यूनिट थोड़ी कमजोर नजर आने वाली है , वहीं मोहम्मद शमी को भी टीम में जगह नहीं मिली है। बीसीसीआई ने अपने ट्वीट में कहा है कि जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल चोट के कारण चयन के लिये उपलब्ध नहीं थे। वे वर्तमान में बेंगलुरु में स्थित एनसीए में रिहैब कर रहे हैं। तीन खिलाड़ियों श्रेयस अय्यर , अक्षर पटेल और दीपक चाहर को स्टैंडबाय के रूप में नामित किया गया है। खास बात यह है कि भारतीय स्क्वॉड में तीन स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाजों भुवनेश्वर कुमार , आवेश खान और अर्शदीप सिंह को जगह मिली है। जबकि चार स्पिन गेंदबाजों बिश्नोई , चहल , जडेजा और अश्विन को शामिल किया गया है। विराट कोहली को विंडीज और जिम्बाब्वे दौरे से आराम मिला था लेकिन उनकी अब टीम में वापसी हुई है। उन्होंने आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। उप-कप्तान केएल राहुल चोट से उबरने के बाद टीम में वापस आये हैं। कोविड-19 के चपेट में आने के कारण राहुल वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली सीरीज में भाग नहीं ले पाये थे। स्पोर्ट्स हर्निया सर्जरी से उबरने के बाद टीम में उनकी वापसी हुई है। टीम में ऋषभ पंत के अलावा दीपक हुड्डा और दिनेश कार्तिक को भी मौका मिला है। साथ ही श्रेयस अय्यर को खराब फॉर्म के चलते दीपक चाहर और अक्षर पटेल के साथ स्टैंडबाय में रखा गया है।
गौरतलब है कि 27 अगस्त से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत सहित छह टीमें हिस्सा लेंगी। एशिया कप 2022 में भारत को अपना पहला मुकाबला 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। भारत , पाकिस्तान और क्वालीफाईंग टूर्नामेंट जीतने वाली टीम ग्रुप ए में और श्रीलंका , अफगानिस्तान और बांग्लादेश ग्रुप बी में शामिल है। सभी मैच स्थानीय समयानुसार शाम छह बजे (भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे) शुरू होंगे। दुबई में दस मैच और शारजाह में तीन मैच होंगे। प्रतियोगिता में छठी टीम निर्धारित करने के लिये क्वालीफाइंग दौर 20 अगस्त से ओमान में शुरू होगा। भारत और पाकिस्तान के साथ ग्रुप ए में जगह बनाने के लिये प्रतस्पिर्धा करने वाली टीमें यूएई , कुवैत , सिंगापुर और हांगकांग हैं। मुख्य प्रतियोगिता में प्रत्येक टीम अपने ग्रुप में अन्य दो टीमों से एक-एक बार खेलेगी और प्रत्येक ग्रुप की शीर्ष दो टीमें 03 सितंबर से शुरू होने वाली सुपर 04 राउंड में प्रवेश करेंगी। सुपर 04 राउंड की टीमें एक-दूसरे से एक-एक बार खेलेंगी , शीर्ष दो टीमें 11 सितंबर को होने वाले फाइनल के लिये क्वालीफाई करेंगी। एशिया कप का यह संस्करण श्रीलंका में आयोजित होने वाला था , लेकिन आर्थिक संकट के चलते इसे पिछले महीने यूएई में स्थानांतरित कर दिया गया था। हालांकि श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) टूर्नामेंट का आधिकारिक मेजबान बना रहेगा।
एशिया कप का शेड्यूल
27 अगस्त श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान ग्रुप बी - दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम , 28 अगस्त भारत बनाम पाकिस्तान ग्रुप ए - दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम , 30 अगस्त बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान ग्रुप बी - शारजाह क्रिकेट स्टेडियम , 31 अगस्त भारत बनाम टीबीसी ग्रुप ए - दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम , 01 सितंबर श्रीलंका बनाम बांग्लादेश ग्रुप बी - दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम , 02 सितंबर पाकिस्तान बनाम टीबीसी ग्रुप ए - शारजाह क्रिकेट स्टेडियम , 03 सितंबर टीबीसी बी वन बनाम टीबीसीसी बी टू सुपर फोर- शारजाह क्रिकेट स्टेडियम , 04 सितंबर टीबीसी ए वन बनाम टीबीसी ए टू सुपर फोर - दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम , 06 सितंबर टीबीसी ए वन बनाम टीबीसी बी वन सुपर फोर - दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम , 07 सितंबर टीबीसी ए टू बनाम टीबीसी बी टू सुपर फोर - दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम , 08 सितंबर टीबीसी ए वन बनाम टीबीसी बी टू - दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम , 09 सितंबर टीबीसी बी वन बनाम टीबीसी ए टू सुपर फोर - दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और 11 सितंबर को टीबीसी बनाम टीबीसी का मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा।
एशिया कप के लिये भारतीय टीम -
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत ( विकेटकीपर) , दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर) , हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा , आर० अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई , भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान। वहीं बैकअप खिलाड़ियों में श्रेयस अय्यर , अक्षर पटेल और दीपक चाहर का नाम शामिल है।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.