Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Saturday, August 6, 2022

घुमका थाना क्षेत्र में हुए चोरी में मुख्य आरोपी द्वारा और खुलासा

 संजू महाजन की रिपोर्ट


घुमका थाना क्षेत्र में हुए चोरी में मुख्य आरोपी द्वारा और खुलासा



*मुख्य आरोपी को पुलिस रिमांड में ले कर की जा रही थी गहन पूछताछ*


*बालोद के पिनकापार सहित डोंगरगढ़ के मेढ़ा में भी चोरी करना किया कबुल*


*09 तोला सोना एवं 150 तोला चांदी के जेवरात किमती करीबन 5,50,000/- रूपये बरामद*


*घटना में प्रयुक्त 02 दोपहिया वाहन जप्त*


*सायबर सेल राजनांदगांव एवं थाना घुमका पुलिस की सराहनीय भूमिका*


              दिनांक 04.08.2022 को प्रेस वार्ता कर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा थाना घुमका में हुए चोरी का खुलासा किया गया था इस में आरोपियों के कब्जे से सोने चांदी का जेवरात बरामद कर 05 आरोपियों को गिरफतार किया गया था। पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम के मार्गदर्शन एव एस.डी.ओ.पी. खैरागढ़ के नेतृत्व में थाना प्रभारी घुमका एवं सायबर सेल की टीम द्वारा आरोपियों से पूछताछ करने पर अन्य कई चोरी की घटना को अंजाम देना कबूल किया जिसपर थाना घुमका पुलिस द्वारा मामले में 02 आरोपियों को पुलिस रिमांड में लेकर गहन पूछताछ किया गया जिसमें चोरी का मुख्य सरगना मनीष अमोरिया द्वारा घुमका में चोरी के साथ ही जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रांर्तगत चोरी के 09 मामलों के अलावा बालोद के पिनकापार और डोंगरगढ़ के मेढ़ा कुल 11 मामलों में चोरी करना स्वीकार किया, तीनो मिलकर करीब एक-डेढ़ साल से लगातार राजनांदगांव सोमनी, घुमका, छुईखदान, मोहारा, डोगरगांव, चिचोला क्षेत्र एवं बालोद जिला के अर्जुन्दा में रैकी करते थे गांव गांव जाकर देखते थे की कौन सा मकान सूना है मौके का फायदा उठाकर सूने मकानो में लगातार चोरी की घटनाओ को अंजाम देते थे। पुलिस रिमांड में पूछताछ पर आरोपी मनीष अमोरिया के निशादेही पर 09 तोला सोना एवं 150 तोला चांदी के जोवरात किमती करीबन साढ़े 5 लाख रूपये एवं 01 की-पेड मोबाईल बरामद कर 41 (1-4) जा.फौ. के तहत कार्यवाही कर संबंधित अन्य थानों को सुमार करने हेतु सूचना दी गई है और अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।


उक्त कार्यवाही में एसडीओपी खैरागढ़ श्री दिनेश सिन्हा एवं थाना प्रभारी घुमका निरीक्षक गोपाल वैश्य, थाना प्रभारी छुईखदान निरीक्षक राजेश साहू, थाना प्रभारी सोमनी विनय सिंह बघेल, पुलिस चौकी प्रभारी मोहारा उनि राधा बोरकर, पुलिस चौकी चिचोला प्रभारी उनि चेतन चन्द्राकर, सायबर सेल प्रभारी स0उ0निरी0द्वारिका प्रसाद लाउत्रे एवं थाना व सायबर सेल स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad