कृष्ण जन्मोत्सव की तैयारी में दुल्हन की तरह सजी राजधानी
सी एन आई न्यूज़ के लिए पुरुषोत्तम जोशी
रायपुर -भगवान विष्णु के आठवें अवतार श्रीकृष्ण की महिमा पूरे जगत में है,यही कारण है कि ना केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी कृष्ण जी के अनेक मंदिर स्थापित है।
हिंदू धर्म में आस्था रखने वाले हर व्यक्ति का कृष्ण जी से विशेष लगाव है। प्रभु का बाल रूप हो या फिर युवा अवस्था,उनका हर रूप मनमोहक है।
आज राजधानी के अधिकांश मंदिरों में कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जा रहा है, जिनमें खाटूश्यामजी मंदिर,राधाकृष्ण मंदिर,समता कालोनी राधाकृष्ण मंदिर, जवाहर नगर, गोपाल मंदिर,सदर बाजार,इस्कान मंदिर में तीन दिन तक आयोजन होगा,शहर के पुराने मंदिर दूधाधारी मंदिर, में कृष्ण जन्मोत्सव की रौनक है।श्री बांके बिहारी मंदिर चूड़ी लाईन स्थित मंदिर सबसे पुराने मंदिरो में है यह मंदिर 152 वर्ष पुराना मंदिर है।
आज कृष्ण जन्मोत्सव की विशेष तैयारी की गई है। प्रातः से पूजा पाठ के साथ रात्रि तक विशेष कार्यक्रम आयोजित है।शाम में 4 बजे से भजन गायक मनोज शर्मा का भजन का आयोजन है।
आज शहर के अनेक स्थानों में दही हांडी उत्सव की धूम रहेगी।
जिसमें सार्वजनिक दही हांडी उत्सव समिति गुढियारी रायपुर में विशाल दही हांडी उत्सव का आयोजन शाम 4 बजे से होगा,इनाम की राशि 3,51,000/रूपए रखी गई है।
संयोजक बसंत अग्रवाल सह संयोजक हेमेंद्र साहू है।
आज भगवान श्रीकृष्ण जी के लिए व्रत रखने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है।
सन् 1870 से स्थापित बांके बिहारी मंदिर में शीघ्र ही जीर्णोद्धार कार्य शुरू किया जाएगा, जिसमें सभी सनातन प्रेमियों से आग्रह है कि तन-मन-धन से सहयोग कर इस पुण्य के कार्य में सहभागी बने।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.