Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Friday, August 19, 2022

रायपुर : रोजगार मेला : सांकरा में 22 अगस्त को और रायपुर में 23 अगस्त को

 रायपुर : रोजगार मेला : सांकरा में 22 अगस्त को और रायपुर में 23 अगस्त को




दो हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए होगा चयन 


 सात हजार से बीस हजार रूपये तक मिलेगा मासिक वेतन 


    सी एन आई न्यूज़ के लिए पुरुषोत्तम जोशी।      


रायपुर -जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को 22 और 23 अगस्त को रोजगार से जुड़ने का सुनहरा अवसर मिलेगा। इन दोंनों दिन युवा जिले के निजी संस्थानों में खाली दो हजार से अधिक विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आयोजित रोजगार मेला-प्लेसमेंट कैंप में शामिल हो सकते है। धरसीवां विकासखण्ड के सांकरा में होटल दिलबाग प्राइड में 22 अगस्त को मुख्यमंत्री युवा मितान रोजगार मेला लगेगा। वहीं 23 अगस्त को पुराना पुलिस लाइन परिसर स्थित रायपुर की जिला रोजगार कार्यालय में शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन होगा। इन दोनों रोजगार मेला-प्लेसमेंट कैंप में 9 निजी संस्थानों द्वारा खाली विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए चयन और साक्षात्कार आयोजित किए जायंेगे। रोजगार मेला-प्लेसमेंट कैंप निर्धारित स्थलों पर सुबह 10.30 बजे से शुरू होंगे। इसमें पाचवीं, आठवीं, दसवीं, बारहवीं, स्नातक, स्नातकोत्तर उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के साथ-साथ टेक्निकल पोस्टों के लिए बी.ई. सिविल, बी.बी.ए, एम.बी.ए, बी.सी.ए., टैली, जीएसटी सर्टिफिकेट आदि उत्तीर्ण और अनुभवी अभ्यर्थी भी शामिल हो सकते है। चयनित अभ्यर्थियों को निजी संस्थानों में सात हजार रूपये से लेकर बीस हजार रूपये तक मासिक वेतन का रोजगार मिल सकेगा।

इन पदों के लिए होगी भर्ती

मार्केट एसोसिएट, एच.आर, केटलॉक एक्जिक्यूटिव, सीआरएम, एसीआरएम, सेल्स मैनेजर, बिलिंग स्टॉफ, सेल्स स्टॉफ, हाउस कीपर, सिक्यूरिटी गार्ड, मैनेजमेंट स्टॉफ, कम्प्यूटर ऑपरेटर, सिविल इंजीनियर, साइट इंजीनियर, एकांउटेंट, वाहन चालक, टैली कॉलर, डिलवरी ब्वाय, हेल्पर, बाइक राइडर, सिक्यूरिटी सुपरवाइजर, फील्ड टेªनर, ऑफिस अस्टिंटेंट, बीपीओ, सॉप्टवेयर डेवलेपर और मोबेलाइजर।

यह 11 निजी संस्थान करेंगे भर्ती

अलर्ट प्लेसमेंट सर्विस, रायपुर रोपेन ट्रांसपोर्टेशन सर्विस (रैपिडो), टैंगों सिक्यूरिटी सर्विसेस रायपुर, बुक कार्बो रायपुर, आई थ्री सर्विस एण्ड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड रायपुर, बॉम्बे इंटेलिजेन्स सिक्यूरिटी रायपुर, स्टार हेल्थ इंस्योरेंस कंपनी रायपुर, जिप्पी हायर सर्विसेस रायपुर, करूण जॉब कंसलटेंसी रायपुर, टॉप कैरियर सर्विसेस रायपुर, माइल स्टोन रायपुर।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad