28/08/2022
बिलकिस बानो केस में रिहा किए गए आरोपियों के खिलाफ, बिलासपुर जिला के सीपत क्षेत्र में कैंडल मार्च कर विरोध किया गया।
बिलकिस बानो केस में जिस तरह से 11 आरोपियों को गुजरात सरकार ने माफी नीति के तहत रिहा कर दिया,देश के तमाम सामाजिक कार्यकर्ताओं और इतिहासकारों सहित 6,000 से ज़्यादा लोगों ने सुप्रीम कोर्ट से मामले में दोषियों की रिहाई को रद्द करने की अपील की है। इसी कड़ी में बिलासपुर के मस्तूरी विधानसभा के सीपत क्षेत्र में इस पूरे घटना के विरोध में कैंडल मार्च कर अपना विरोध प्रदर्शन किया इस दौरान बड़ी संख्या में आम लोगों ने भी इस प्रतिरोध में शामिल होकर रिहा किए गए सभी 11 दोषियों के खिलाफ फिर से सजा का प्रावधान शुरू करने की मांग की। नेतृत्व कर रही अनीता का कहना है कि जिस तरह से दुष्कर्म जैसे घिनौने मामले में आरोपी बनाए गए लोगों को जेल से रिहा होने के बाद माला पहनाकर मिठाई खिलाकर महिमामंडन किया जा रहा है। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और घिनौना कृत्य है।
वहीं पिछले कुछ सालों में देखा जाए तो इस तरह का चलन बन गया है कि दुष्कर्म जैसे मामलों में जेल से रिहा हुए आरोपियों का जोरदार स्वागत किया जा रहा है जो गलत है। मानवता को शर्मशार करता है।
इन घटनाओं से महिला अपराध में वृद्धि होगी।ऐसी घटनाएं पूरे देश को शर्मसार करने वाली है। इन मामलों में संवेदनशील बनने की जरूरत है ना कि दोषियों के स्वागत सत्कार की।
पूरे विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व राकेश लोनिया, हीरो सोनवानी, अनीता ल, मुमताज खान ने किया, और आम लोग भी विरोध प्रदर्शन के शामिल हुये।
*आम आदमी पार्टी बिलासपुर सेल*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.