जिला पंचायत सदस्य शुभम पेंद्रो की पहल पर बरौर से तेंदुमूडा के बीच सड़को में गड्ढों को भरने का कार्य चालू...
—जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही से सूरज यादव कि खास रिपोर्ट
CNI NEWS जीपीएम/पेंड्रा रोड से मरवाही नेशनल हाई वे दो साल पहले बनकर ही तैयार हुई है। इस रोड के नवीनीकरण होने के बाद से ही मरवाही क्षेत्र में विकास को गति मिली है। यही नहीं यह रोड भी क्षेत्र की शान है। इस रोड के नवीनीकरण होने के बाद शाम रात को इसके किनारे लगे रेडियम इसकी सुंदरता में चार चांद लगाते हैं। अमूनन इस रोड में सभी प्रकार के चार पहियों सहित एमपी से आने वाले बड़ी ट्रकों में कोयला का परिवहन होने के कारण बरौर से तेंदुमूडा के बीच इसमें कही कही पर बड़े बड़े गड्ढे हो गए थे। जिसमे आए दिन इसमें दुर्घटना होती रहती थी। परसों ही इसी गड्ढे में मोटर साईकिल से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। जैसे ही इन गड्ढों के बारे में जिला पंचायत सदस्य व कांग्रेस के युवा नेता शुभम पेंद्रो को जानकारी मिली उन्होंने इसकी शिकायत मरवाही के एसडीएम, सीईओ, पीडब्ल्यूडी के एसडीओ, इंजीनियर सभी से की और तत्काल इन गड्ढों को भरने की मांग की।जिला पंचायत सदस्य शुभम पेंद्रो की मांग के अनुरूप आज बरौर से लेकर तेंदुमुडा के बीच सड़को में बनी हुई गड्ढों को भरने का काम आज पीडब्ल्यूडी की ओर से शुरू कर दिया गया । इन गड्ढों के भरे जाने से जहां अब अनेक प्रकार की दुर्घटनाओं में कमी आयेगी तो वही इस सड़क की भी सुंदरता अब बनी रहेगी। वहीं आसपास के ग्रामीण जन अपने क्षेत्र के सक्रिय जिला पंचायत सदस्य शुभम पेंद्रो की इस पहल की भूरी भूरी प्रशंशा कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.