राज्यस्तरीय मिनीमाता नारी शक्ति सम्मान से नवाज़ी गयी मरवाही की कर्मठ नेत्री अर्चना पोर्ते...
—जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही से सूरज यादव कि खास रिपोर्ट
CNI NEWS जीपीएम/समारोह का आयोजन सतनामी भवन दुर्ग में आयोजित हुआ।
सम्म्मान प्राप्त होने के बाद अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य अर्चना पोरर्ते भावुक हो गयी और कहा की महारानी दुर्गावती के नाम पर जो सम्मान दिए मैं आपका ह्रदय से आभारी हु सुश्री अमृता बारले अध्यक्ष अरुंग फूल लोककला संस्था व पदमश्री राधेश्याम बारले जी का मैं हमेशा उस महान वीरांगना के आदर्शों पर चलने का प्रयास करूँगी
मै नारी शक्ति को आगे बढ़ाने का कार्य करूंगी,दीन दुखी पीड़ितों के लिए हमेशा आगे रहूंगी,जो सपना मेरे पिताजी ने दिखा है,उन आदर्शो का पालन करते हुए,आगे बढ़ने का प्रयास करूंगी
विदित है,की अभी 9 तारीख को विश्व आदिवासी सम्मेलन में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा सम्मान प्राप्त कर चुकी है।
मरवाही और जीपीएम जिला के लिए अर्चना पोर्ते निरंतर सक्रिय राजनीती करते हुए,आमजनों का कार्य भी कर रही है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.