विधायक ने कला मंच का किया लोकार्पण
सीएनआई न्यूज़ बालोद से उत्तम साहू
बालोद।संजारी बालोद विधायक संगीता सिन्हा बालोद विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान ग्राम मनौद खुर्सीपार होते ग्राम कोहंगाटोला पहुंची, जहां कला मंच के सामने स्थित विशाल सेड में ग्रामीणों नें विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया। कोरोना काल के कारण लम्बे समय बाद अपने जनप्रतिनिधि को पाकर जनता में गजब का उत्साह था । सर्वप्रथम कला मंच के सामने नवनिर्मित कला मंच के लोकार्पण के बाद छोटी सी सभा के रूप में ग्रामीणों ने विधायक का स्वागत के साथ कुछ मांगें भी रखी, जिनमें हाईस्कूल का उन्नयन एवं नवनिर्मित सेड पर स्टील कुर्सी के साथ कुछ अन्य मांगों के साथ विधायक ने ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना व स्थल पर सुलझाने योग्य समस्याओं का निराकरण करते हुए अन्य समस्याओं की त्वरित निराकरण के लिए मौके पर ही मौजूद पंचायत विभाग, राजस्व विभाग, विद्युत विभाग व कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। जनसंपर्क कार्यक्रम में विधायक ने शासन की योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है या नहीं इस पर भी ग्रामवासियों से चर्चा कर जानकारी लिया साथ ही विधायक ने शासन की विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन ग्राम स्तर पर सही तरीके से हो रहा है या नहीं इसकी भी समीक्षा ग्राम पंचायत के सदस्यों व अन्य अधिकारियों से की। जनसंपर्क के दौरान विधायक ने मांगो को निधि से करने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनपद सदस्य श्रीमती शारदा सिन्हा, सरपंच हिरौंदी साहू, पूर्व सरपंच छगन साहू,विधायक प्रतिनिधि कमलेश श्रीवास्तव, रोहित सागर,,ऐनु रम साहू विधायक निज सहायक लक्ष्मीकांत शौनक, ,साहित्यकार अशोक आकाश, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन पंच व एवं सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.