Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Thursday, August 11, 2022

शासकीय हाई स्कूल किल्कोडा के सभागार में छात्र-छात्राओं का चुनाव मतदान प्रणाली के अनुसार संस्था प्रमुख के निर्देशन में संपन्न हुआ।

 शासकीय हाई स्कूल किल्कोडा के सभागार में छात्र-छात्राओं का चुनाव मतदान प्रणाली के अनुसार संस्था प्रमुख के निर्देशन में संपन्न हुआ।





डौंडीलोहारा :- शासकीय हाई स्कूल किल्कोडा के सभागार में छात्र-छात्राओं का चुनाव मतदान प्रणाली के अनुसार संस्था प्रमुख अजय मुखर्जी प्राचार्य के संरक्षण में तथा छात्र संघ प्रभारी डॉ .बी.एल. साहसी के निर्देशन में संपन्न हुआ। जिसके चुनाव अधिकारी बनाए गए थे वाय.एस .मरकाम व्याख्याता पीठासीन अधिकारी, सी.जी. पटेल अधिकारी क्रमांक 1, जे.पी. बांधव अधिकारी क्रमांक दो तथा श्रीमती श्री त्रिजला ठाकुर अधिकारी क्रमांक 03 के द्वारा चुनाव संपन्न करवाया गया।  कुल 12 पदों के लिए चुनाव संपन्न हुआ 


,जिसमें 2 पद निर्विरोध संपन्न हुआ ।शाला नायक के पद पर कुमारी शशि 18 मतों से विजई हुए ।उपशाला नायक के पद पर- नितेश ठाकुर, क्रीड़ा सचिव के पद पर- ऋषभ कुमार ,क्रीड़ा सहसचिव के पद पर कुमारी रंजीता ,अनुशासन सचिव के पद पर हितेश ठाकुर, अनुशासन सहसचिव पद पर कुमारी मोनिका ,स्वास्थ्य सचिव पद पर कुमारी भूमिका तथा स्वास्थ्य सहसचिव पद पर आकाश, तथा कक्षा कक्षा नवमी के कक्षा नायक के पद पर सोमन,व उप कक्षा नायक के पद पर कुमारी मलिता विजयी घोषित किए गए। 



कक्षा दसवीं के कक्षा नायक के पद पर कु.टीनाऔर उपकक्षा नायक के  पद पर कु. रोमिता निर्विरोध निर्वाचित हुई , बागवानी सचिव पद टाई रहा ,जिसे अध्यक्ष महोदय द्वारा टास करवा कर उसका निर्णय किया गया। जिसमे नवीन कुमार विजय घोषित किया गया। तत्पश्चात छात्र संघ शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन सभागार शा. हाईस्कूल किल्लेकोडा मेंआयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि श्रीमती ललिता गांवरे सरपंच थी ।


अध्यक्षता राजाराम तारम शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष ने किया। विशेष अतिथि के रुप में वीरेंद्र कुल्हार्य सदस्य, बृज भंडारी सदस्य ,श्रीमती उत्तरा बाई सदस्य ,छन्नूलाल भंडारी ,अधन सिन्हा सदस्य, एन .आर शिवना -प्रधान पाठक मा. शाला,बी .एल. मानकर प्रधान पाठक प्रा.शाला, के आतिथ्य में संपन्न हुआ। चुनाव परिणाम की घोषणा मुखर्जी सर के द्वारा तथा कार्यक्रम का सफल संचालन व संपादन डॉ बी.एल .साहसी व्याख्याता के द्वारा किया गया। छात्र संघ को शपथ श्रीमती गांवरे मैडम सरपंच द्वारा दिलाया गया। 


तत्पश्चात उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि- हमारे छात्रों के द्वारा चुनाव में बढ़ ,चढ़कर हिस्सा लिया तथा मतदान कैसे किया जाता है ,उन्हें सीखने का मौका मिला जिसके लिए मैं विजीयी छात्र -छात्राओं को ढेर सारी शुभकामनाएं देती हूं ।प्राचार्य महोदय ने इस अवसर पर कहा कि-हमें छात्र छात्राओं का अच्छा सहयोग मिला जिसकी वजह से शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न हुआ।अपने अध्यक्षीय भाषण के दौरान तारम सर ने कहा कि- छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह पूर्वक मतदान में भाग लिया इसके लिए उन्हें तथा विजयी पदाधिकारियों को मेरी ओर से कोटि -कोटि बधाई ,साथ ही उन्होंने कहा कि- डौंडीलोहारा ब्लॉक का एकमात्र विद्यालय है, जहां सभी प्रकार के कार्यक्रम का संचालन समयानुसार संपादित होता है।


 इसके लिए मैं शाला प्रबंधन समिति की ओर से पूरे शाला परिवार को धन्यवाद देता हूं। इस अवसर पर समस्त स्टाफ जिनमें - वाय.एस. मरकाम वरिष्ठ व्याख्याता,  सी.जी पटेल व्याख्याता, जे.पी बांधाव व्याख्याता ,डॉ बी.एल. साहसी व्याख्याता, श्रीमती त्रिजला ठाकुर सहायक शिक्षका, श्री ललित देवहारी  ग्रेड-02, खिलेश्वर देवहारी ग्रेड03 ,आदि उपस्थित थे।





Central News india डौंडीलोहारा से इस्लाम खान की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad