शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भाठागांव आर मे हरेली पर्व धूमधाम से मनाया , गेड़ी नृत्य व सामुहिक नृत्य रहा आकर्षक
गुण्डरदेही - शासन के मंशा अनुसार हरेली तिहार के दिन ही शाला में भी मनाना था किन्तु हड़ताल के कारण यह नही हो सका जिसे शनिवार को मनाया गया शिक्षको के द्वारा हरेली पर्व के महत्व और आज के परिवेश में आवश्यकता को बताया कार्यक्रम के पहले कृषि औजार का पुजा अर्चना किया गया संस्था के प्रभारी प्राचार्य शेष नारायण वर्मा ने इनके वैज्ञानिक दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला इस अवसर पर गेड़ी दौड़ नारियल फेक सहित विभिन्न मनोरंजन खेल और छत्तीसगढ़ संस्कृति पर आधारित गेड़ी नृत्य और सामूहिक नृत्य का भी आयोजन किया गया शाला नायक पंकज बारले ने नंदा जाही
कारें कविता से जनसमूह का मन मोह लिया इस अवसर पर सलीम खान अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति शशि कला साहू सरपंच रूखमणी साहू उपसरपंच हेमंत चन्द्राकर संतोष नागरिया डूपेन्द्र साहू दुष्यंत साहू रवि तिवारी मीडिल स्कूल के प्रबंधन समिति के सदस्य डिलेश्वरी साहू मंजु साहू वेद प्रकाश यदु प्रधान पाठक विनोद नेताम गजेन्द्र यदु पीला लाल देशमुख सुमन तिवारी प्रमोद देशमुख जीएफ तिग्गा डीलेश्वर साहू चंद्रहास साहू चित्रकांत साहू मनीष सोनी अरूण ठाकुर नारायणी जगत सुनीता अग्रवाल रंजना सिंह भद्रशीला देशमुख नीलम सिंह कौशिल्या देवांगन हेमलता साहू सहित समस्त शिक्षक एंव शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्य उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन खेमराज साहू और आभार चंद्रशेखर तिवारी ने किया
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.