छुरिया- ताहिर खान :- नगर में बैंक कर्मचारी राष्ट्रीय पर्व को लेकर कितने गंभीर है, इसका उदाहरण स्वतंत्रता दिवस पर छुरिया में देखने को मिला। भारतीय स्टेट बैंक के कार्यालय पर राष्ट्र ध्वज नहीं फहराया गया। इससे यह साबित होता है कि बैंक कर्मचारी वतन के उस महान दिन को लेकर उदासीन है। जिसके चलते माना जा सकता है भारतीय स्टेट बैंक कार्यालय पर तिरंगा नहीं फहराया गया।
सोमवार को देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस खास मौके को ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तौर पर मनाया जा रहा है। हर घर तिरंगा अभियान को लेकर घर, कार्यालय या प्रतिष्ठान हर जगह लोग तिरंगा फहराए हुए हैं। आजादी के सात दशक बीत जाने के बाद भी कुछ लोग अपने वतन के उस महान दिन को भूलते जा रहे हैं। वहीं देश भर में आजादी को लेकर स्वतन्त्रता दिवस के रूप में उत्साह पूर्वक मनाया जाता है जिसके चलते सोमवार 15 अगस्त को नगर के शासकीय कार्यालयों में व अशासकीय कार्यालयों में ध्वजारोहण किया गया किन्तु छुरिया नगर के स्टेट बैंक के कार्यालय पर राष्ट्र ध्वज नहीं फहराया गया। जिससे बैंक कर्मचारियों में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर उदासीनता स्पष्ट नजर आई। वहीं भारतीय स्टेट बैंक छुरिया शाखा प्रबंधक बैंक नहीं आए। जबकि मिली जानकारी अनुसार सभी विभागों का अवकाश 15 अगस्त के दिन रद्द कर दिया था। उसके बावजूद शाखा प्रबंधक बैंक नहीं आए । बहरहाल अब देखना होगा इसपर किस प्रकार कि कार्यवाही की जाती है या उच्च अधिकारीयों व्दारा इस मामले को दबाने की कोशिश की जाती है ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.