सी एन आई न्युज से मुकेश साहू की रिपोर्ट
कसडोल : कसडोल खंड चिकित्साधिकारी डॉ ए एस चौहान के निर्देश पर विकासखंड के ग्राम गिरौदपुरी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल द्वारा दिनांक 19.08.2022 को स्वास्थ्य शिविर लगाया गया शिविर में हाथ पैर दर्द कमजोरी उच्च रक्त दाब डायबिटीज सहित कुल 150 लोगो का जांच किया गया शिविर में मुख्य रूप से डॉ जीतेश देवांगन मेडिकल ऑफिसर डॉ सुभाष साहू डॉ अभिषेक यदु बोधराम साहू वाय पी डडसेना श्री एच डी पटेल सुपर वाइजर अंजनी चौहान नरधा शिखा चंद्राकर मटिया नीलम पटेल रामपुर सीमा साहू अमोदी सी एच ओ अशोक साहू कमलेश साहू हीरा कैवर्त्य रमेश टंडन एवम संत कुमार बघेल उपस्थित थे
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.