CNI News के लिए संजू महाजन के साथ सोमेश लहरें की रिपोर्ट
छात्राओं को स्कूल आने जाने में होगी सहूलियत
उबड़खाबड़ रोड से मिलेगी मुक्ति
गंडई पंडरिया:---गंडई वार्ड नंबर 5 पंडरिया में सार्वजनिक शौचालय से कन्या स्कूल पहुँच मार्ग तक नया सी सी रोड निर्माण का भूमिपूजन आज दिनांक 15 सितंबर 2022 दिन गुरुवार को नगर निकाय के वार्ड क्रमांक 05 के पार्षद निर्मला टूममन साहू एवं जनप्रतिनिधियो की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ,अधोसंरचना निधि से नवनिर्मित सी सी रोड की लंबाई 60मीटर निर्धारित है, जिसकी लागत 2लाख 20हजार रुपये है,इस कार्य का ठेका स्थानिय ठेकेदार किशन यादव को दिया गया है। भूमिपूजन कार्यक्रम में निकाय उपाध्यक्ष जाबिद खान,यतीश कुंजाम,पार्षद प्रतिनिधि भूपेंद्र पटेल एवं वार्डवासियो की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.